ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में कोरोना पॉजिटिव महिला का तीमारदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन ने उसे कोरोना वॉर्ड में भर्ती कराया है. कोरोना पॉजिटिव निकले शख्स में कोरोना का कोई लक्षण दिखाई नहीं दे रहा था. लेकिन कोरोना टेस्ट में तीमारदार पॉजिटिव निकला. जिसके बाद प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है.
देहरादून की महिला का 11 मई को दिल्ली से इलाज कराकर देहरादून लौटीं थीं. दिल्ली से लौटने के बाद से ही महिला बुखार और खांसी से पीड़ित थी. जिसके बाद 13 मई को उन्हें देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया था.
ये भी पढ़ें: 'कड़कनाथ' दूर करेगा 'कड़की', प्रवासियों के लिए प्लान तैयार
महिला की देखरेख के लिए घर का एक तीमारदार रूका हुआ था. जो कोरोना पॉजिटिव निकला. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने उसे एम्स के कोविड-19 वॉर्ड में भर्ती कराया है.