मसूरी: मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एशोसिएशन की वार्षिक आम सभा राघाकृष्ण मंदिर सभागार में संपन्न हो गई है. एसोसिएशन के सालभर की गतिविधियों, आय व्यय का ब्योरा, और साल भर किए गए कार्यों पर चर्चा की. इस मौके पर आम सभा मे अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे साल सभी व्यापारियों ने उनका सहयोग किया है, जो सराहनीय है.
उन्होंने कहा कि मसूरी व्यापार संघ प्रदेश में मजबूत संस्था के रूप में जानी जाती है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे व्यापार संघ ने जो जन सेवा के कार्य किए हैं, वह अद्वितीय है. इससे व्यापारियों के संगठन के साथ ही समाज सेवा संस्था को एक नई पहचान मिली है, जिससे प्रशासन प्रभावित हुआ और शहर में प्रशासन की ओर से जो भी मीटिंग की जाती है, उसमें व्यापार संघ की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.इसके अलावा शहर के विकास और समस्याओं पर भी रायशुमारी ली जा रही है.
ये भी पढ़ें: DM ने शहर की समस्याओं को लेकर की बैठक, फ्लाईओवर प्रस्ताव पर भी हुई चर्चा
इस मौके पर महासचिव जगजीत कुकरेजा ने सालभर की गतिविधियों और किए गए कार्यों की जानकारी सदन को दी. कोषाध्यक्ष भारत कुमाई ने आय-व्यय का ब्योरा दिया. वहीं, इस मौके पर एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी धनप्रकाश ने बताया कि नामांकन की तारीख 12 मार्च होगी और चुनाव 24 मार्च दिन बुधवार को होगा. साथ ही मतदान 9 बजे प्रातः से दोपहर 3 बजे तक चलेगा.