ETV Bharat / state

अंकिता हत्याकांड के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री को लगा झटका, बुकिंग्स हो रही कैंसल - Ankita Bhandari murder

अंकिता हत्याकांड के बाद प्रदेश के होटल, रिजॉर्ट पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. जिसके बाद वीकेंड में उत्तराखंड आने वाले पर्यटक एक के बाद एक अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं. जिसका खामियाजा पर्यटन से जुड़े लोगों को भुगतना पड़ रहा है. पर्यटन से जुड़े लोगों का मानना है कि अंकिता हत्याकांड के बाद होटल, रिजॉर्ट पर हुई कार्रवाई से पर्यटक डर गये हैं. वे किसी भी मामले में फंसना नहीं चाहते हैं. जिसके कारण वे अपनी बुकिंग कैंसिल करवा रहे हैं.

Etv Bharat
अंकिता हत्याकांड के बाद टूरिज्म सेक्टर पर पड़ा असर
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 9:41 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 10:55 PM IST

देहरादून: अंकिता हत्याकांड (ankita murder case ) के बाद उत्तराखंड में आक्रोश है. हर कोई पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों की फांसी की मांग कर रहा है. अब आलम यह है वकीलों ने भी इस मामले में आरोपी पक्ष का केस लड़ने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं पुलकित और उसके साथियों द्वारा किए गए इस कृत्य के बाद उत्तराखंड को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उत्तराखंड के टूरिज्म (Impact of Ankita murder on Uttarakhand tourism) पर भी इस घटना का असर दिखाई दे रहा है.

हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच बने वनंत्रा रिजॉर्ट (Ankita murder case at Vanantra Resort) में ये जघन्य हत्याकांड हुआ. जिसके बाद प्रदेश में चल रहे होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे को लेकर सीएम धामी ने आदेश जारी किये. सीएम धामी ने प्रदेश में अवैध रूप से संचालित हो रहे रिजॉर्ट्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद कई जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई. कई होटल, रिजॉर्टस को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने तमाम जनपदों में एक आदेश जारी किया गया. जिसमें होटल, रिजॉर्ट और स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों को अगर कोई दिक्कत परेशानी हो तो वह तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित करें, इसके लिए कहा गया है.

अंकिता हत्याकांड के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री को लगा झटका.

पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: पुलकित के वनंत्रा रिजॉर्ट पर लगना था बड़े लोगों को जमावड़ा, इन तारीखों पर थी बुकिंग

ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरे पर्यटक: अंकिता की मौत के बाद जहां ऋषिकेश और हरिद्वार में जंगलों के बीचो-बीच बने तमाम होटल और रिजॉर्ट से पुलिस की कार्रवाई की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. जिसमें उत्तराखंड पुलिस रिसेप्शन पर जाकर रजिस्टर चेक करती और होटल और रिजॉर्ट के मानक भी चेक कर रही है. पुलिस की कार्रवाई के बाद जहां ऋषिकेश और घटनास्थल के आसपास के कई होटल और रिजॉर्ट को भी सील किया गया.

यही काम मसूरी और नैनीताल जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर भी हुआ. यहां पर भी पुलिस ने कई होटलों की चेकिंग की. लिहाजा, ऐसे में राष्ट्रीय मीडिया में एक तस्वीर गई जिसमें यह संदेश गया कि उत्तराखंड के होटलों और रिजॉर्टस को संदेह के तौर पर देखा जा रहा है. जिसका साइड इफेक्ट यह हुआ कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटक अब यहां आने से बच रहे हैं. जिन पर्यटकों ने शनिवार और रविवार को ऋषिकेश, नैनीताल, मसूरी और हरिद्वार जैसे पर्यटक स्थलों की बुकिंग की थी, उन्होंने अपनी बुकिंग कैंसिल करवानी शुरू कर दी है. यह सिलसिला शनिवार, रविवार के बाद सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी जारी रहा. जिसके बाद उत्तराखंड पर्यटन से जुड़े व्यापारी परेशान दिख रहे हैं.

पढ़ें- अंकिता के परिजनों को उत्तराखंड सरकार देगी 25 लाख की आर्थिक सहायता, CM धामी ने की घोषणा

ट्रेवल व्यवसाय से जुड़े लोगों की मांग: ट्रेवल एसोसिएशन से जुड़े उमेश पालीवाल कहते हैं बेटी अंकिता के साथ पूरे देश की संवेदनाएं हैं, लेकिन जिस तरह से उत्तराखंड में घटी इस घटना के बाद देश भर में संदेश गया है उसके बाद उनके व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ रहा है. राज्य में चारधाम यात्रा चल रही है. लेकिन चार धाम यात्रा पर जाने से पहले पड़ने वाले प्रभावों पर पर्यटक अमूमन एक या दो दिन रूक जाया करते थे. लेकिन फिलहाल पुलिस की कार्रवाई की तस्वीरें बाहर आने के बाद उनकी बुकिंग कैंसिल हो रही है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उत्तराखंड में अगर टूरिस्ट इस तरह से बुकिंग कैंसिल करवाएंगे तो यह यहां के पर्यटन और स्थानीय लोगों के लिए ठीक नहीं है.

पढ़ें-अंकिता हत्याकांड के बाद एक्शन में मसूरी में प्रशासन, अवैध होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे पर की छापेमारी

ऋषिकेश में राफ्ट और कैंपिंग की बुकिंग कैंसिल: ऋषिकेश में राहुल कुमार भी राफ्टिंग और कैंपिंग का काम करते हैं. राहुल का कहना है कि इस पूरे मामले के बाद लगातार बुकिंग कैंसिल हो रही हैं. कैंप अमूमन ऐसी जगहों पर होते हैं जहां पर टूरिस्ट एकांत में समय बिताना चाहता हैं. अंकिता हत्याकांड के बाद रिजॉर्ट और होटलों पर हो रही कार्रवाई से टूरिस्ट उन्हें भी संदेह की नजर से देख रहे हैं. राहुल ने कहा यहां हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से देशभर के टूरिस्ट में गलत संदेश जा रहा है.

पढ़ें-नैनीताल जिले में 20 होटल रिजॉर्ट सीज, दो लाख का जुर्माना लगा

नैनीताल के लोग चिंतित: यही हाल विश्व प्रसिद्ध नैनीताल का भी है. यहां पर होटल व्यवसाय से जुड़े कमल जगाती कहते हैं कि पुलिस द्वारा की गई आनन-फानन में कार्रवाई से गलत संदेश जा रहा है. बाहर से आने वाले लोगों को ऐसा लग रहा है कि पूरे उत्तराखंड में ना जाने कैसे क्या हो गया जो इस तरह की कार्रवाई हो रही है. कमल जगाती कहते हैं कि इसका असर नैनीताल की भीड़ पर भी देखा जा रहा है. सरकार में बैठे बड़े अधिकारी और पर्यटन से जुड़े नेता अपील करें और यह बताएं कि किसी तरह की कोई भी दिक्कत यहां आने वाले टूरिस्टों को नहीं होगी.

पढ़ें- अंकिता मर्डर केस: बंदूक पकड़े नजर आए आरोपी पुलकित के पिता-भाई, हरदा बोले- 'सत्ता के VIP'

इसमें कोई दो राय नहीं कि जिस तरह की खबरें उत्तराखंड से गई हैं उससे एक डर का माहौल जरूर बना है. जानकार तो यह भी बताते हैं कि इस हफ्ते अचानक से हिमाचल प्रदेश का टूरिज्म में इजाफा हुआ है. भले ही यह इजाफा बहुत छोटा हो, लेकिन उत्तराखंड के लिए ये भी महत्वपूर्ण है. अब सरकार को आगे आकर इस मामले में लोगों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए.

देहरादून: अंकिता हत्याकांड (ankita murder case ) के बाद उत्तराखंड में आक्रोश है. हर कोई पुलकित आर्य समेत तीनों आरोपियों की फांसी की मांग कर रहा है. अब आलम यह है वकीलों ने भी इस मामले में आरोपी पक्ष का केस लड़ने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं पुलकित और उसके साथियों द्वारा किए गए इस कृत्य के बाद उत्तराखंड को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उत्तराखंड के टूरिज्म (Impact of Ankita murder on Uttarakhand tourism) पर भी इस घटना का असर दिखाई दे रहा है.

हरिद्वार और ऋषिकेश के बीच बने वनंत्रा रिजॉर्ट (Ankita murder case at Vanantra Resort) में ये जघन्य हत्याकांड हुआ. जिसके बाद प्रदेश में चल रहे होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे को लेकर सीएम धामी ने आदेश जारी किये. सीएम धामी ने प्रदेश में अवैध रूप से संचालित हो रहे रिजॉर्ट्स के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. जिसके बाद कई जगहों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई. कई होटल, रिजॉर्टस को सील कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने तमाम जनपदों में एक आदेश जारी किया गया. जिसमें होटल, रिजॉर्ट और स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों को अगर कोई दिक्कत परेशानी हो तो वह तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित करें, इसके लिए कहा गया है.

अंकिता हत्याकांड के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री को लगा झटका.

पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: पुलकित के वनंत्रा रिजॉर्ट पर लगना था बड़े लोगों को जमावड़ा, इन तारीखों पर थी बुकिंग

ताबड़तोड़ कार्रवाई से डरे पर्यटक: अंकिता की मौत के बाद जहां ऋषिकेश और हरिद्वार में जंगलों के बीचो-बीच बने तमाम होटल और रिजॉर्ट से पुलिस की कार्रवाई की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. जिसमें उत्तराखंड पुलिस रिसेप्शन पर जाकर रजिस्टर चेक करती और होटल और रिजॉर्ट के मानक भी चेक कर रही है. पुलिस की कार्रवाई के बाद जहां ऋषिकेश और घटनास्थल के आसपास के कई होटल और रिजॉर्ट को भी सील किया गया.

यही काम मसूरी और नैनीताल जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर भी हुआ. यहां पर भी पुलिस ने कई होटलों की चेकिंग की. लिहाजा, ऐसे में राष्ट्रीय मीडिया में एक तस्वीर गई जिसमें यह संदेश गया कि उत्तराखंड के होटलों और रिजॉर्टस को संदेह के तौर पर देखा जा रहा है. जिसका साइड इफेक्ट यह हुआ कि उत्तराखंड आने वाले पर्यटक अब यहां आने से बच रहे हैं. जिन पर्यटकों ने शनिवार और रविवार को ऋषिकेश, नैनीताल, मसूरी और हरिद्वार जैसे पर्यटक स्थलों की बुकिंग की थी, उन्होंने अपनी बुकिंग कैंसिल करवानी शुरू कर दी है. यह सिलसिला शनिवार, रविवार के बाद सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी जारी रहा. जिसके बाद उत्तराखंड पर्यटन से जुड़े व्यापारी परेशान दिख रहे हैं.

पढ़ें- अंकिता के परिजनों को उत्तराखंड सरकार देगी 25 लाख की आर्थिक सहायता, CM धामी ने की घोषणा

ट्रेवल व्यवसाय से जुड़े लोगों की मांग: ट्रेवल एसोसिएशन से जुड़े उमेश पालीवाल कहते हैं बेटी अंकिता के साथ पूरे देश की संवेदनाएं हैं, लेकिन जिस तरह से उत्तराखंड में घटी इस घटना के बाद देश भर में संदेश गया है उसके बाद उनके व्यवसाय पर भी इसका असर पड़ रहा है. राज्य में चारधाम यात्रा चल रही है. लेकिन चार धाम यात्रा पर जाने से पहले पड़ने वाले प्रभावों पर पर्यटक अमूमन एक या दो दिन रूक जाया करते थे. लेकिन फिलहाल पुलिस की कार्रवाई की तस्वीरें बाहर आने के बाद उनकी बुकिंग कैंसिल हो रही है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. उत्तराखंड में अगर टूरिस्ट इस तरह से बुकिंग कैंसिल करवाएंगे तो यह यहां के पर्यटन और स्थानीय लोगों के लिए ठीक नहीं है.

पढ़ें-अंकिता हत्याकांड के बाद एक्शन में मसूरी में प्रशासन, अवैध होटल, रिजॉर्ट और होमस्टे पर की छापेमारी

ऋषिकेश में राफ्ट और कैंपिंग की बुकिंग कैंसिल: ऋषिकेश में राहुल कुमार भी राफ्टिंग और कैंपिंग का काम करते हैं. राहुल का कहना है कि इस पूरे मामले के बाद लगातार बुकिंग कैंसिल हो रही हैं. कैंप अमूमन ऐसी जगहों पर होते हैं जहां पर टूरिस्ट एकांत में समय बिताना चाहता हैं. अंकिता हत्याकांड के बाद रिजॉर्ट और होटलों पर हो रही कार्रवाई से टूरिस्ट उन्हें भी संदेह की नजर से देख रहे हैं. राहुल ने कहा यहां हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से देशभर के टूरिस्ट में गलत संदेश जा रहा है.

पढ़ें-नैनीताल जिले में 20 होटल रिजॉर्ट सीज, दो लाख का जुर्माना लगा

नैनीताल के लोग चिंतित: यही हाल विश्व प्रसिद्ध नैनीताल का भी है. यहां पर होटल व्यवसाय से जुड़े कमल जगाती कहते हैं कि पुलिस द्वारा की गई आनन-फानन में कार्रवाई से गलत संदेश जा रहा है. बाहर से आने वाले लोगों को ऐसा लग रहा है कि पूरे उत्तराखंड में ना जाने कैसे क्या हो गया जो इस तरह की कार्रवाई हो रही है. कमल जगाती कहते हैं कि इसका असर नैनीताल की भीड़ पर भी देखा जा रहा है. सरकार में बैठे बड़े अधिकारी और पर्यटन से जुड़े नेता अपील करें और यह बताएं कि किसी तरह की कोई भी दिक्कत यहां आने वाले टूरिस्टों को नहीं होगी.

पढ़ें- अंकिता मर्डर केस: बंदूक पकड़े नजर आए आरोपी पुलकित के पिता-भाई, हरदा बोले- 'सत्ता के VIP'

इसमें कोई दो राय नहीं कि जिस तरह की खबरें उत्तराखंड से गई हैं उससे एक डर का माहौल जरूर बना है. जानकार तो यह भी बताते हैं कि इस हफ्ते अचानक से हिमाचल प्रदेश का टूरिज्म में इजाफा हुआ है. भले ही यह इजाफा बहुत छोटा हो, लेकिन उत्तराखंड के लिए ये भी महत्वपूर्ण है. अब सरकार को आगे आकर इस मामले में लोगों के मन में उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए.

Last Updated : Sep 28, 2022, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.