देहरादून: उत्तराखंड डीजीपी पद से रिटायर हुए अनिल कुमार रतूड़ी को उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग का आयुक्त नियुक्त किया है. मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है.
अनिल कुमार रतूड़ी इससे पहले उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं. साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में अपनी लंबी सेवाएं दी हैं. मुख्य सचिव कार्यालय से अनिल कुमार रतूड़ी के आयुक्त उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं.
पढ़ें- शहर भ्रमण पर निकले नैनीताल DM, अनियमितताओं पर अधिकारियों को लगाई फटकार
वहीं, मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड सेवा का अधिकार आयोग के नवनियुक्त आयुक्त अनिल कुमार रतूड़ी को कार्यभार ग्रहण कराते हुए शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्य सचिव ने नवनियुक्त आयुक्त को उनके नए कार्यभार के लिए बधाई देते हुए सफल कार्यकाल की कामना भी की.