ETV Bharat / state

Protest in Gandhi Park: 'टेक होम राशन' का भुगतान न होने से भड़कीं महिलाएं, रेखा आर्य के खिलाफ खोला मोर्चा - non payment of take home ration

टेक होम राशन का भुगतान नहीं (take home ration payment) होने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आक्रोशित हैं. आज आक्रोशित महिलओं ने गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन (Women protest in Gandhi Park) किया. इस दौरान महिलाओं ने रेखा आर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Slogans against Rekha Arya) की.

take home ration payment
'टेक होम राशन' का भुगतान न होने से आक्रोशित महिलाएं
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Jan 18, 2023, 6:28 PM IST

'टेक होम राशन' का भुगतान न होने से भड़कीं महिलाएं

देहरादून: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आज गांधी पार्क में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि सरकार ने रोजगार देने की जगह उनके हाथ में कटोरा पकड़ा दिया है.प्रदर्शन कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं टेक होम राशन का भुगतान ना होने पर आक्रोशित हैं.

प्रदर्शनकारी महिला कोमल का कहना है कि विगत 8 माह से टेक होम राशन का भुगतान नहीं हुआ है. यह काम सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दिया जा रहा है. उन्होंने स्वयं सहायता समूह का काम वापस दिए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा महिलाएं एक साल से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है.

पढे़ं- टेक होम राशन' पर ऋतु खंडूड़ी अपनी सरकार के खिलाफ, विधानसभा में उठाएंगी मामला

महिलाओं ने कहा रोजगार छिन जाने से उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. उन्होंने कहा यदि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने मांगे न माने जाने पर आत्मदाह की भी धमकी दी है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को कहना है कि एक तरफ सरकार महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से रोजगार छीनने का काम किया जा रहा है.

पढे़ं- 'टेक होम राशन' टेंडर के बहाने रोजगार छीन रही सरकार, महिला कांग्रेस ने फूंका पुतला

क्या है टेक होम राशन योजना: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में 2014 में टेक होम राशन (Take Home Ration Scheme in Uttarakhand) के नाम से एक योजना शुरू की गई थी. इस योजना को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित किया जाता है. टेक होम राशन योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों से नवजात शिशुओं, कन्या और अन्य कई योजनाओं के तहत पात्रों को राशन का वितरण किया जाता है.

'टेक होम राशन' का भुगतान न होने से भड़कीं महिलाएं

देहरादून: स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने आज गांधी पार्क में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि सरकार ने रोजगार देने की जगह उनके हाथ में कटोरा पकड़ा दिया है.प्रदर्शन कर रही स्वयं सहायता समूह की महिलाएं टेक होम राशन का भुगतान ना होने पर आक्रोशित हैं.

प्रदर्शनकारी महिला कोमल का कहना है कि विगत 8 माह से टेक होम राशन का भुगतान नहीं हुआ है. यह काम सस्ता गल्ला विक्रेताओं को दिया जा रहा है. उन्होंने स्वयं सहायता समूह का काम वापस दिए जाने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा महिलाएं एक साल से अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रही हैं, लेकिन सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है.

पढे़ं- टेक होम राशन' पर ऋतु खंडूड़ी अपनी सरकार के खिलाफ, विधानसभा में उठाएंगी मामला

महिलाओं ने कहा रोजगार छिन जाने से उनकी आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. उन्होंने कहा यदि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है तो उन्हें उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. उन्होंने मांगे न माने जाने पर आत्मदाह की भी धमकी दी है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को कहना है कि एक तरफ सरकार महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला सशक्तिकरण की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से रोजगार छीनने का काम किया जा रहा है.

पढे़ं- 'टेक होम राशन' टेंडर के बहाने रोजगार छीन रही सरकार, महिला कांग्रेस ने फूंका पुतला

क्या है टेक होम राशन योजना: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में 2014 में टेक होम राशन (Take Home Ration Scheme in Uttarakhand) के नाम से एक योजना शुरू की गई थी. इस योजना को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित किया जाता है. टेक होम राशन योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों से नवजात शिशुओं, कन्या और अन्य कई योजनाओं के तहत पात्रों को राशन का वितरण किया जाता है.

Last Updated : Jan 18, 2023, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.