देहरादून: बीती 14 जुलाई को आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन कूच किया गया था. जिस पर राज्य आंदोलनकारियों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किए गए थे. इसके विरोध में चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति से जुड़े राज्य आंदोलनकारियों ने एश्ले हॉल चौक पर भाजपा सरकार का पुतला दहन किया. उन्होने जोरदार नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया.
प्रदर्शन में शामिल चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के संरक्षक धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि जब तक 10% आरक्षण आंदोलनकारियों को नहीं मिल जाता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा आज आंदोलनकारियों की नौकरियां जा रही हैं, लेकिन सरकार उनकी समस्याओं को नहीं सुन रही है.
पढ़ें- कृषि भूमि बचाने को युवाओं ने छेड़ी मुहिम, #उत्तराखण्ड_मांगे_भू_कानून कर रहा ट्रेंड
उन्होंने सरकार से राज्य आंदोलनकारियों की नौकरियों को बहाल किए जाने की मांग की. धीरेंद्र प्रताप का कहना है कि सरकार को राज्य आंदोलनकारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने चाहिए. उन्होंने कहा देहरादून समेत राज्य भर के आंदोलनकारियों की जिस तरह से उपेक्षा और अपमान हुआ है, वो सोचनीय है.
पढ़ें- CM सेफ हाउस में 'गुरुघंटाल' की एंट्री की होगी जांच, ये हैं वो IPS भक्त
राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि भाजपा सरकार ने साढ़े 4 साल में राज्य आंदोलनकारियों के लिए कोई भी काम नहीं किया. इसके लिए सरकार को आंदोलनकारियों से माफी मांगनी चाहिए. आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अब भी सरकार राज्य आंदोलनकारियों की अनदेखी करती है तो ऐसे में उन्हें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.