ETV Bharat / state

भराड़ीसैंण लाठीचार्ज पर फूटा विपक्ष का गुस्सा, CM से मांगा इस्तीफा

author img

By

Published : Mar 3, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Mar 3, 2021, 4:03 PM IST

भराड़ीसैंण लाठीचार्ज मामले को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस, यूकेडी, आप समेत आंदोलनकारियों ने इस घटना की घोर निंदा की है. साथ ही सीएम त्रिवेंद्र रावत से इस्तीफा देने की मांग की है.

भराड़ीसैंण लाठीचार्ज को लेकर फूटा विपक्षी दलों का गुस्सा
भराड़ीसैंण लाठीचार्ज को लेकर फूटा विपक्षी दलों का गुस्सा

देहरादून/मसूरी/रामनगर/लक्सर: भराड़ीसैंण में प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. लाठीचार्च के बाद से ही कांग्रेस, यूकेडी, आप समेत कई विपक्षी दल और संगठन प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देहरादून के गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास रखते हुए धरना दिया. साथ ही लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने भी लाठीचार्ज के विरोध में पार्टी संरक्षक काशी सिंह एरी के नेतृत्व में घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस का धरना
कांग्रेस का धरना

देहरादून में कांग्रेस और यूकेडी का प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि पहाड़ों की महिलाओं पर लाठीचार्ज करने के साथ ही वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की सड़क चौड़ीकरण की छोटी सी मांग को त्रिवेंद्र सरकार पूरा करने की बजाय, लोगों पर लाठीचार्ज करवा रही है. मुख्यमंत्री बजाय दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के ठीक उलट, यह तर्क दे रहे हैं कि पहले किसने हमला किया. साथ ही वह वीडियो दिखाया जा रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण आक्रोश में हैं. स्वाभाविक है कि जब उनकी माताओं-बहनों पर लाठीचार्ज किया गया तो वे पुलिस से टकराव कर रहे हैं. उसमें सरकार यह दिखाकर पुलिस लाठीचार्ज को जायज ठहरा रही है. उत्तराखंड की महिलाएं सीएम त्रिवेंद्र सिंह को कभी माफ नहीं करेंगी.

आंदोलनकारियों का प्रदर्शन
आंदोलनकारियों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: भराड़ीसैंण विधानसभा सत्रः विपक्ष ने परिसर के बाहर दिया धरना, पीछे खड़े नजर आए स्पीकर

उत्तराखंड क्रांति दल के मुख्य संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने भी भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम को लाठीचार्ज की जांच का नाटक बंद करके तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि उन्होंने जन भावनाओं का अनादर किया है. काशी सिंह ऐरी का कहना है कि 2022 के चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है.

यूकेडी प्रदर्शन
यूकेडी प्रदर्शन

मसूरी ने आंदोलनकारियों का प्रदर्शन

गैरसैंण लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया गया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा जो बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई है, वह निंदनीय और अशोभनीय है. सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. जिस प्रदेश की अवधारणा को लेकर उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था, वह आज अफसरशाही और माफियाओं का गढ़ बन चुका है. आज सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है. राज्य की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी.

आप पार्टी ने किया प्रदर्शन
आप पार्टी ने किया प्रदर्शन

रामनगर ने आप का विरोध

रामनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में नगर पालिका स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की. आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया. आप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि देवभूमि में पहली बार इस तरह का कृत्य हुआ. सड़क की मांग को लेकर जब वह लोग भराड़ीसैंण जा रहे थे तो, त्रिवेंद्र सरकार ने पुलिस को आगे कर उन पर लाठीचार्ज करवाया और पानी की बौछार भी करवाई. इससे कई महिलाएं व आंदोलनकारी घायल हो गए. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि त्रिवेंद्र सरकार को तुरंत देवभूमि की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

भराड़ीसैंण लाठीचार्ज को लेकर फूटा विपक्षी दलों का गुस्सा
आप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.

खटीमा में भी हुआ प्रदर्शन

चमोली जिले में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर पिछले 87 दिन से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने सोमवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की. बड़ी संख्या में गैरसैंण पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया, जिस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प शुरू हो गई. जिसके चलते पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. ऐसे में आदमी पार्टी ने आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. लिहाजा, आज खटीमा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य चौक पर आंदोलनकारियों पर किए गए पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में राज्य सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

देहरादून/मसूरी/रामनगर/लक्सर: भराड़ीसैंण में प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हैं. लाठीचार्च के बाद से ही कांग्रेस, यूकेडी, आप समेत कई विपक्षी दल और संगठन प्रदेशव्यापी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने देहरादून के गांधी पार्क में सांकेतिक उपवास रखते हुए धरना दिया. साथ ही लाठीचार्ज मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने भी लाठीचार्ज के विरोध में पार्टी संरक्षक काशी सिंह एरी के नेतृत्व में घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

कांग्रेस का धरना
कांग्रेस का धरना

देहरादून में कांग्रेस और यूकेडी का प्रदर्शन

कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि पहाड़ों की महिलाओं पर लाठीचार्ज करने के साथ ही वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासियों की सड़क चौड़ीकरण की छोटी सी मांग को त्रिवेंद्र सरकार पूरा करने की बजाय, लोगों पर लाठीचार्ज करवा रही है. मुख्यमंत्री बजाय दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के ठीक उलट, यह तर्क दे रहे हैं कि पहले किसने हमला किया. साथ ही वह वीडियो दिखाया जा रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण आक्रोश में हैं. स्वाभाविक है कि जब उनकी माताओं-बहनों पर लाठीचार्ज किया गया तो वे पुलिस से टकराव कर रहे हैं. उसमें सरकार यह दिखाकर पुलिस लाठीचार्ज को जायज ठहरा रही है. उत्तराखंड की महिलाएं सीएम त्रिवेंद्र सिंह को कभी माफ नहीं करेंगी.

आंदोलनकारियों का प्रदर्शन
आंदोलनकारियों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: भराड़ीसैंण विधानसभा सत्रः विपक्ष ने परिसर के बाहर दिया धरना, पीछे खड़े नजर आए स्पीकर

उत्तराखंड क्रांति दल के मुख्य संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने भी भराड़ीसैंण में हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सीएम को लाठीचार्ज की जांच का नाटक बंद करके तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए. क्योंकि उन्होंने जन भावनाओं का अनादर किया है. काशी सिंह ऐरी का कहना है कि 2022 के चुनाव में बीजेपी की विदाई तय है.

यूकेडी प्रदर्शन
यूकेडी प्रदर्शन

मसूरी ने आंदोलनकारियों का प्रदर्शन

गैरसैंण लाठीचार्ज के विरोध में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने मसूरी के शहीद भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन किया गया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा जो बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई है, वह निंदनीय और अशोभनीय है. सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. जिस प्रदेश की अवधारणा को लेकर उत्तराखंड राज्य का गठन हुआ था, वह आज अफसरशाही और माफियाओं का गढ़ बन चुका है. आज सरकार जनता के साथ छलावा कर रही है. राज्य की जनता आने वाले चुनाव में भाजपा को सबक सिखाएगी.

आप पार्टी ने किया प्रदर्शन
आप पार्टी ने किया प्रदर्शन

रामनगर ने आप का विरोध

रामनगर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण में पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में नगर पालिका स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की. आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में रानीखेत रोड पर त्रिवेंद्र सरकार का पुतला दहन किया. आप प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि देवभूमि में पहली बार इस तरह का कृत्य हुआ. सड़क की मांग को लेकर जब वह लोग भराड़ीसैंण जा रहे थे तो, त्रिवेंद्र सरकार ने पुलिस को आगे कर उन पर लाठीचार्ज करवाया और पानी की बौछार भी करवाई. इससे कई महिलाएं व आंदोलनकारी घायल हो गए. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि त्रिवेंद्र सरकार को तुरंत देवभूमि की जनता से माफी मांगनी चाहिए.

भराड़ीसैंण लाठीचार्ज को लेकर फूटा विपक्षी दलों का गुस्सा
आप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला.

खटीमा में भी हुआ प्रदर्शन

चमोली जिले में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर पिछले 87 दिन से आंदोलन कर रहे ग्रामीणों ने सोमवार को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की कोशिश की. बड़ी संख्या में गैरसैंण पहुंचे ग्रामीणों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक दिया, जिस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प शुरू हो गई. जिसके चलते पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज कर दिया. ऐसे में आदमी पार्टी ने आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. लिहाजा, आज खटीमा में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य चौक पर आंदोलनकारियों पर किए गए पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में राज्य सरकार का पुतला फूंक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

Last Updated : Mar 3, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.