देहरादूनः मानदेय बढ़ाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के गांधी पार्क के बाहर धरना देकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश व्यक्त किया. इस दौरान आंदोलनरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मुलाकात किए जाने की जिद पर अड़ी रहीं.
मानदेय बढ़ाने की एक सूत्रीय मांग को लेकर गुरुवार को देहरादून के गांधी पार्क के बाहर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरकार से आदेश पर सरकार के सभी विभागों के योजनाओं के जरिए अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनका मानदेय 18 हजार रुपए कर दिया जाए.
रेखा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की मांग कर रही हैं. लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 12 अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में उन्हें मानदेय बढ़ने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
ये भी पढ़ेंः आंगनबाड़ी स्कूटी में बैग छोड़कर मिठाई खरीदने गई महिला डॉक्टर, लैपटॉप समेत उड़ा ले गया चोर
कार्यकर्ता एसोसिएशन से जुड़ी प्रतिनिधियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आज रात 12 बजे तक उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया जाएगा तो आगे हम आत्मदाह जैसा कदम भी उठा सकते हैं.