ETV Bharat / state

देहरादून: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी को भेजा गया जेल

देहरादून में एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक ने व्यक्ति को ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है. इसी कड़ी में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

dehradun
नौकरी दिलाने के नाप पर लाखों की ठगी
author img

By

Published : Feb 24, 2020, 11:10 AM IST

Updated : Feb 24, 2020, 11:16 AM IST

देहरादून: राजधानी में एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक द्वारा ऑस्ट्रेलिया में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने फर्जी तरीके से लाखों रुपए हड़प लिए. बाद में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय फ्रॉड मास्टरमाइंड को बीती शाम मसूरी रोड से गिरफ्तार किया.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी दस्तावेज और लैपटॉप सहित मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना ऑस्ट्रेलियन एंबेसी को भी भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि बीती 22 फरवरी को भव्य जैन नाम व्यक्ति ने एक व्यक्ति के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित के अनुसार जाकिउल्लाह पारकर उर्फ जैक पारकर ने उससे विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए. आरोपी ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है और साली नंदिता को साल 2015 से जानता है. साथ ही वह आरोपी के साथ काम भी करती है.

उन्होंने बताया कि उनकी आरोपी पारकर से मुलाकात उनकी साली ने करवाई थी, जिसके बाद आरोपी जाकिउल्लाह ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जॉब दिलाने का ऑफर दिया था. जिसके बाद एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी NEXIA कॉर्पोरेशन के लेटर हेड और कंपनी के लेटर हेड और कुछ पेपर भेजे गए.

ये भी पढ़ें: देहरादून: फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक को लगाया 32 लाख का चूना, गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इसके बारे में पता लगाने के लिए उन्होंने अपनी साली से बात की. इसके बाद आरोपी ने पैसे देने की बात कही जोकि भारत में ही देने को कहा. भव्य जैन ने बताया कि आरोपी ने उनसे 27 लाख रुपए मांगे, जिसके बाद उन्होंने अपनी साली के जरिए आरोपी को 14 लाख रुपए दे भी दिए. ये रुपए किसी शुभम मीर शर्मा के तीन बैंक खातों में जमा करवाए गए, जिसके बाद उन्हें पता चला कि जिन खातों में ये रकम डाली गई वह फर्जी है और जिस कंपनी में उन्हें जॉब दिलाने की बात कही गई थी वो साल 2015 में ही बंद हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: शराब के दाम घटाए जाने और रोडवेज किराया बढ़ाए जाने पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

वहीं, इस मामले में थाना राजपुर प्रभारी अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि आरोपी जाकिउल्लाह पारकर की पहचान ऑस्ट्रेलियन नागरिक के रूप में हुई है, जोकि भारत में शुभम मीर शर्मा के नाम से पुणे महाराष्ट्र में रह रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी के लैपटॉप में मेल चेक करने पर पता चला कि आरोपी द्वारा कई लोगों को फर्जी मेल भेजकर ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का लालाच दिया. राठौड़ ने बताया कि आरोपी को साल 1993 में जुआ खेलने की लत थी, जिसमें उसका बहुत सा पैसा डूब गया था.

देहरादून: राजधानी में एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक द्वारा ऑस्ट्रेलिया में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने फर्जी तरीके से लाखों रुपए हड़प लिए. बाद में पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय फ्रॉड मास्टरमाइंड को बीती शाम मसूरी रोड से गिरफ्तार किया.

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी.

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक पासपोर्ट, फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, फर्जी दस्तावेज और लैपटॉप सहित मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. वहीं आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना ऑस्ट्रेलियन एंबेसी को भी भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.

बता दें कि बीती 22 फरवरी को भव्य जैन नाम व्यक्ति ने एक व्यक्ति के खिलाफ संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़ित के अनुसार जाकिउल्लाह पारकर उर्फ जैक पारकर ने उससे विदेश में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए. आरोपी ऑस्ट्रेलिया का रहने वाला है और साली नंदिता को साल 2015 से जानता है. साथ ही वह आरोपी के साथ काम भी करती है.

उन्होंने बताया कि उनकी आरोपी पारकर से मुलाकात उनकी साली ने करवाई थी, जिसके बाद आरोपी जाकिउल्लाह ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में जॉब दिलाने का ऑफर दिया था. जिसके बाद एक ऑस्ट्रेलियन कंपनी NEXIA कॉर्पोरेशन के लेटर हेड और कंपनी के लेटर हेड और कुछ पेपर भेजे गए.

ये भी पढ़ें: देहरादून: फर्जी दस्तावेज दिखाकर बैंक को लगाया 32 लाख का चूना, गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि इसके बारे में पता लगाने के लिए उन्होंने अपनी साली से बात की. इसके बाद आरोपी ने पैसे देने की बात कही जोकि भारत में ही देने को कहा. भव्य जैन ने बताया कि आरोपी ने उनसे 27 लाख रुपए मांगे, जिसके बाद उन्होंने अपनी साली के जरिए आरोपी को 14 लाख रुपए दे भी दिए. ये रुपए किसी शुभम मीर शर्मा के तीन बैंक खातों में जमा करवाए गए, जिसके बाद उन्हें पता चला कि जिन खातों में ये रकम डाली गई वह फर्जी है और जिस कंपनी में उन्हें जॉब दिलाने की बात कही गई थी वो साल 2015 में ही बंद हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: शराब के दाम घटाए जाने और रोडवेज किराया बढ़ाए जाने पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

वहीं, इस मामले में थाना राजपुर प्रभारी अशोक कुमार राठौड़ ने बताया कि आरोपी जाकिउल्लाह पारकर की पहचान ऑस्ट्रेलियन नागरिक के रूप में हुई है, जोकि भारत में शुभम मीर शर्मा के नाम से पुणे महाराष्ट्र में रह रहा था. उन्होंने बताया कि आरोपी के लैपटॉप में मेल चेक करने पर पता चला कि आरोपी द्वारा कई लोगों को फर्जी मेल भेजकर ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का लालाच दिया. राठौड़ ने बताया कि आरोपी को साल 1993 में जुआ खेलने की लत थी, जिसमें उसका बहुत सा पैसा डूब गया था.

Last Updated : Feb 24, 2020, 11:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.