देहरादून: रायपुर पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस करीब छह महीने से आरोपी की तलाश कर रही थी. आरोपी को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गौतम कोठारी नाम के एक व्यक्ति ने इसी साल नौ फरवरी को शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि आरोपी रोजर क्लिफ्टन ने ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 10.35 लाख रुपए लिए थे, लेकिन रुपए लेने के काफी दिनों बाद भी गौतम ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाए.
पढ़ें- देवभूमि में भूखे पेट सो रहा परिवार, सरकार से मदद की आस
गौतम ने इस बारे में जब रोजर क्लिफ्टन से बात की तो वो बहाने बनाने लगा. हालांकि गौतम ने जब उस पर दबाव बनाया तो उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया. इससे बाद से ही वह फरार हो गया था.
इसके बाद गौतम ने रायपुर थाने में रोजर के खिलाफ मुकदमा लिखवाया था. रायपुर थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने कहा कि आरोपी रोजर क्लिफ्टन की गिरफ्तारी के लिए कई जगह दबिश दी गई थी, लेकिन वह लगातार अपने पते बदलता रहा. इस बीच न्यायालय ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एनबीडब्ल्यू भी जारी किया. सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को रोजर क्लिफ्टन को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद उसे देहरादून लाया गया, जहां से उसे कोट में पेश कर जेल भेजा जाएगा.