डोईवाला: पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश का अगर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में जाखन नदी में पानी के तेज बहाव के बाद वैकल्पिक मार्ग एक बार फिर बह गया है. मार्ग के लिए डाले गए पाईपों के ऊपर से तेज गति का पानी बह रहा है, जिससे एक फिर यातायात अवरुद्ध हो गया है. ऐसे में राहगीरों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.
वहीं, वैकल्पिक मार्ग के बहने की सूचना पर लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और यातायात को जल्द सुचारू करने के लिए काम में जुट गई है. इससे पहले 7 सितंबर को भी जाखन नदी में टूटे पुल के नीचे बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह गया था.
पढ़ें- नरेंद्र गिरि केस: शिष्य आनंद गिरि को UP पुलिस ने किया गिरफ्तार, करीब डेढ़ घंटे चली पूछताछ
रानीपोखरी पुल: 27 अगस्त को देहरादून-ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी में पुल का बड़ा हिस्सा टूटकर गिर गया था, जब पुल गिरा उस समय उसके ऊपर वाहन दौड़ रहे थे. जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने रानीपोखरी-ऋषिकेश-देहरादून आने-जाने वाले लोगों को के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया था. ये पुल टूटने के बाद राहगीरों को करीब 40 किलोमीटर की आतिरिक्त दूरी तय करके वाया नेपाली फार्म की ओर से आवाजाही करनी पड़ती है.