ETV Bharat / state

PCS अफसरों के प्रमोशन से पहले 'चिट्ठी' विवाद, अधिकारियों ने दर्ज कराई FIR , जांच के बाद सुलझेगी 'गुत्थी' - पीसीएस अफसरों के प्रमोशन से पहले चिट्ठी विवाद

उत्तराखंड में इन दिनों एक चिट्ठी से बवाल मचा हुआ है. ये चिट्ठी पीसीएस अफसरों से जुड़ी हुई है, जिसे पीसीएस अफसरों के प्रमोशन से पहले यूपीएससी को भेजा गया है. इस चिट्ठी में कई अधिकारियों के हस्ताक्षर हैं. हालांकि, इस अधिकारियों ने इसे गलत बताया है और इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है.

Etv Bharat
पीसीएस अफसरों के प्रमोशन से पहले 'चिट्ठी' विवाद
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Jun 18, 2023, 6:08 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों शासन से लेकर जिलों के अफसरों तक में हड़कंप मचा हुआ है. मामला पीसीएस अफसरों के भ्रष्टाचार को लेकर यूपीएससी को दिए गए उस पत्र का है, जिसे अब कई पीसीएस अधिकारी झूठा बता रहे हैं. पीसीएस अधिकारियों ने इस मामले को लेकर पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. इस पूरे मामले में शिकायती चिट्ठी पर किए गए हस्ताक्षरों की जांच के बाद ही इस पूरी गुत्थी के सुलझने की संभावना है.

प्रमोशन से पहले विवादों की 'चिट्ठी': उत्तराखंड में कई पीसीएस अफसरों के इसी महीने होने वाली डीपीसी के बाद प्रमोशन प्रस्तावित हैं. इससे पहले एक चिट्ठी ने न केवल शासन में हड़कंप मचा दिया है बल्कि इस चिट्ठी की खबर आते ही राज्य भर के पीसीएस अफसरों में भी चहल-कदमी बढ़ गई है. स्थिति ये है कि चमोली जिले से लेकर देहरादून तक के कई पीसीएस अफसरों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर चिट्ठी से पीछा छुड़ाने की कोशिश की है. इस चिट्ठी में क्या खास है आपको बताते हैं.

Promotion of PCS officers in Uttarakhand
पीसीएस अफसरों के प्रमोशन से पहले 'चिट्ठी' विवाद

UPSC को भेजी गई 12 अफसरों के नाम की 'चिट्ठी': दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग को 12 पीसीएस अफसरों के नाम वाली एक चिट्ठी पूर्व में भेजी गई. इसमें 9 पीसीएस अफसरों के हस्ताक्षर हैं. यही नहीं, इस चिट्ठी को डीओपीटी यानी केंद्रीय कार्मिक विभाग को भी भेजे जाने की खबर है. इस चिट्ठी के मिलने के बाद संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा गया. साथ ही इसकी प्रतिलिपि कार्मिक सचिव शैलेश बगोली को भी भेजी गई. इसमें कहा गया कि उत्तराखंड में पीसीएस अफसरों के प्रमोशन को लेकर उनके पास शिकायत भेजी गई है, जिसको लेकर जल्द ही कार्रवाई की जाए.

Promotion of PCS officers in Uttarakhand
पीसीएस अफसरों के प्रमोशन से पहले 'चिट्ठी' विवाद

इस चिट्ठी में पीसीएस से आईएएस में पदोन्नति की प्रक्रिया में गड़बड़ी विषय के साथ संघ लोक सेवा आयोग और सचिव कार्मिक भारत सरकार को पत्र भेजा गया था. पत्र में लिखा गया है कि, 'हम उत्तराखंड सिविल सेवा के 2004 के बैच के अधिकारी हैं. हमारे द्वारा पूर्व में भी इस विषय से आपको अवगत कराया गया था जिसमें शिकायतकर्ताओं के नाम को गुप्त रखने की बात कही गई थी. इसमें ना तो शिकायतकर्ताओं के नाम को गुप्त रखा गया और ना ही की गई शिकायत पर समुचित कार्यवाही की गई.'

पढ़ें- उत्तराखंड में PCS अफसरों को झटका देने की तैयारी! नूरा कुश्ती के बीच अधिकारियों ने रखी अपनी बात

'चिट्ठी' में लगाये गये गंभीर आरोप: पत्र में बताया गया है कि 2021 में ऐसे कई ऐसे अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति दी गई जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. इसके बावजूद विभागीय स्तर पर इसे दबा दिया गया. यही नहीं, शिकायतकर्ता होने के कारण उन्हें परेशान करने की कोशिश की गई. शिकायत में लिखा गया है कि प्रदेश में पीसीएस से आईएएस में पदोन्नति की प्रक्रिया फिर से होनी है. इस बार भी ऐसे अधिकारियों के नाम प्रमोशन के लिए रखे गए हैं जो उसमें रखे ही नहीं जा सकते हैं. यही नहीं, एक अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है. ऐसे में प्रमोशन के लिए पात्र अधिकारियों के खिलाफ षडयंत्र कर उनको प्रमोशन के लाभ से दूर रखे जाने की कोशिश की जा रही है. लिहाजा जिन अधिकारियों को पदोन्नति की प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है उनके सेवाकाल की स्वतंत्र संस्था की तरफ से जांच कराने के बाद ही उन्हें पदोन्नति दी जाए.

Promotion of PCS officers in Uttarakhand
पीसीएस अफसरों के प्रमोशन से पहले 'चिट्ठी' विवाद

चिट्ठी में इन अधिकारियों के नाम शामिल: इस पत्र में जिन अधिकारियों के नाम लिखे गए हैं उसमें ललित नारायण मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, रामजी शरण शर्मा, विप्रा त्रिवेदी, राहुल कुमार गोयल शिव कुमार बरनवाल मोहम्मद नासिर अशोक कुमार पांडे और जय भारत सिंह का नाम शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों के सिग्नेचर भी इस पत्र में किए गए हैं.

देहरादून और चमोली में एफआईआर: वहीं, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद शासन में हड़कंप मचा हुआ है. खास बात यह है कि चिट्ठी के सामने आने के बाद चमोली के सीडीओ ललित नारायण मिश्रा और चमोली के एडीएम अभिषेक त्रिपाठी ने चिट्ठी को झूठा बताकर मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी है. इतना ही नहीं, देहरादून में भी रामजी शरण, शिव कुमार बरनवाल, राहुल कुमार गोयल ने पुलिस को तहरीर दे दी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में हिल अलाउंस पर मौज काट रहे मैदानी अफसर, सचिवालय में बैठे अधिकारी भी भत्ते के हकदार

जांच से सुलझेगी गुत्थी: इस पूरे मामले को लेकर हालांकि कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ऐसा ही एक पत्र शासन में भेजा गया था. यह पत्र सही है या गलत इसको लेकर कई तरह के पक्ष सामने आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद इसकी कॉपी संघ लोक सेवा आयोग और मुख्य सचिव को भेज दी गई है, लेकिन इस पूरे मामले के रहस्य की गुत्थी तभी खुल पाएगी जब इस चिट्ठी में किए गए हस्ताक्षरों की जांच की जाएगी.
पढ़ें- मुस्लिमों के पलायन पर तौकीर रजा ने धामी सरकार को दी 'धमकी', त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया 'करारा' जवाब

ईटीवी भारत ने इस मामले में ललित नारायण मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी और शिव कुमार बरनवाल से भी बातचीत की. इन सभी ने सोशल मीडिया से इस चिट्ठी की जानकारी मिलने की बात कही है. इन सभी अधिकारियों ने इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई है. अब जांच के बाद ही इस मामले की गुत्थी सुलझ पाएगी.

देहरादून: उत्तराखंड में इन दिनों शासन से लेकर जिलों के अफसरों तक में हड़कंप मचा हुआ है. मामला पीसीएस अफसरों के भ्रष्टाचार को लेकर यूपीएससी को दिए गए उस पत्र का है, जिसे अब कई पीसीएस अधिकारी झूठा बता रहे हैं. पीसीएस अधिकारियों ने इस मामले को लेकर पुलिस थानों में मुकदमा दर्ज करवा दिया है. इस पूरे मामले में शिकायती चिट्ठी पर किए गए हस्ताक्षरों की जांच के बाद ही इस पूरी गुत्थी के सुलझने की संभावना है.

प्रमोशन से पहले विवादों की 'चिट्ठी': उत्तराखंड में कई पीसीएस अफसरों के इसी महीने होने वाली डीपीसी के बाद प्रमोशन प्रस्तावित हैं. इससे पहले एक चिट्ठी ने न केवल शासन में हड़कंप मचा दिया है बल्कि इस चिट्ठी की खबर आते ही राज्य भर के पीसीएस अफसरों में भी चहल-कदमी बढ़ गई है. स्थिति ये है कि चमोली जिले से लेकर देहरादून तक के कई पीसीएस अफसरों ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर चिट्ठी से पीछा छुड़ाने की कोशिश की है. इस चिट्ठी में क्या खास है आपको बताते हैं.

Promotion of PCS officers in Uttarakhand
पीसीएस अफसरों के प्रमोशन से पहले 'चिट्ठी' विवाद

UPSC को भेजी गई 12 अफसरों के नाम की 'चिट्ठी': दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग को 12 पीसीएस अफसरों के नाम वाली एक चिट्ठी पूर्व में भेजी गई. इसमें 9 पीसीएस अफसरों के हस्ताक्षर हैं. यही नहीं, इस चिट्ठी को डीओपीटी यानी केंद्रीय कार्मिक विभाग को भी भेजे जाने की खबर है. इस चिट्ठी के मिलने के बाद संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा गया. साथ ही इसकी प्रतिलिपि कार्मिक सचिव शैलेश बगोली को भी भेजी गई. इसमें कहा गया कि उत्तराखंड में पीसीएस अफसरों के प्रमोशन को लेकर उनके पास शिकायत भेजी गई है, जिसको लेकर जल्द ही कार्रवाई की जाए.

Promotion of PCS officers in Uttarakhand
पीसीएस अफसरों के प्रमोशन से पहले 'चिट्ठी' विवाद

इस चिट्ठी में पीसीएस से आईएएस में पदोन्नति की प्रक्रिया में गड़बड़ी विषय के साथ संघ लोक सेवा आयोग और सचिव कार्मिक भारत सरकार को पत्र भेजा गया था. पत्र में लिखा गया है कि, 'हम उत्तराखंड सिविल सेवा के 2004 के बैच के अधिकारी हैं. हमारे द्वारा पूर्व में भी इस विषय से आपको अवगत कराया गया था जिसमें शिकायतकर्ताओं के नाम को गुप्त रखने की बात कही गई थी. इसमें ना तो शिकायतकर्ताओं के नाम को गुप्त रखा गया और ना ही की गई शिकायत पर समुचित कार्यवाही की गई.'

पढ़ें- उत्तराखंड में PCS अफसरों को झटका देने की तैयारी! नूरा कुश्ती के बीच अधिकारियों ने रखी अपनी बात

'चिट्ठी' में लगाये गये गंभीर आरोप: पत्र में बताया गया है कि 2021 में ऐसे कई ऐसे अधिकारियों को आईएएस में पदोन्नति दी गई जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे. इसके बावजूद विभागीय स्तर पर इसे दबा दिया गया. यही नहीं, शिकायतकर्ता होने के कारण उन्हें परेशान करने की कोशिश की गई. शिकायत में लिखा गया है कि प्रदेश में पीसीएस से आईएएस में पदोन्नति की प्रक्रिया फिर से होनी है. इस बार भी ऐसे अधिकारियों के नाम प्रमोशन के लिए रखे गए हैं जो उसमें रखे ही नहीं जा सकते हैं. यही नहीं, एक अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है. ऐसे में प्रमोशन के लिए पात्र अधिकारियों के खिलाफ षडयंत्र कर उनको प्रमोशन के लाभ से दूर रखे जाने की कोशिश की जा रही है. लिहाजा जिन अधिकारियों को पदोन्नति की प्रक्रिया में शामिल किया जा रहा है उनके सेवाकाल की स्वतंत्र संस्था की तरफ से जांच कराने के बाद ही उन्हें पदोन्नति दी जाए.

Promotion of PCS officers in Uttarakhand
पीसीएस अफसरों के प्रमोशन से पहले 'चिट्ठी' विवाद

चिट्ठी में इन अधिकारियों के नाम शामिल: इस पत्र में जिन अधिकारियों के नाम लिखे गए हैं उसमें ललित नारायण मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, रामजी शरण शर्मा, विप्रा त्रिवेदी, राहुल कुमार गोयल शिव कुमार बरनवाल मोहम्मद नासिर अशोक कुमार पांडे और जय भारत सिंह का नाम शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों के सिग्नेचर भी इस पत्र में किए गए हैं.

देहरादून और चमोली में एफआईआर: वहीं, इस पूरे मामले के सामने आने के बाद शासन में हड़कंप मचा हुआ है. खास बात यह है कि चिट्ठी के सामने आने के बाद चमोली के सीडीओ ललित नारायण मिश्रा और चमोली के एडीएम अभिषेक त्रिपाठी ने चिट्ठी को झूठा बताकर मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी है. इतना ही नहीं, देहरादून में भी रामजी शरण, शिव कुमार बरनवाल, राहुल कुमार गोयल ने पुलिस को तहरीर दे दी है.
पढ़ें- उत्तराखंड में हिल अलाउंस पर मौज काट रहे मैदानी अफसर, सचिवालय में बैठे अधिकारी भी भत्ते के हकदार

जांच से सुलझेगी गुत्थी: इस पूरे मामले को लेकर हालांकि कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी ऐसा ही एक पत्र शासन में भेजा गया था. यह पत्र सही है या गलत इसको लेकर कई तरह के पक्ष सामने आ रहे हैं. खास बात ये है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद इसकी कॉपी संघ लोक सेवा आयोग और मुख्य सचिव को भेज दी गई है, लेकिन इस पूरे मामले के रहस्य की गुत्थी तभी खुल पाएगी जब इस चिट्ठी में किए गए हस्ताक्षरों की जांच की जाएगी.
पढ़ें- मुस्लिमों के पलायन पर तौकीर रजा ने धामी सरकार को दी 'धमकी', त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया 'करारा' जवाब

ईटीवी भारत ने इस मामले में ललित नारायण मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी और शिव कुमार बरनवाल से भी बातचीत की. इन सभी ने सोशल मीडिया से इस चिट्ठी की जानकारी मिलने की बात कही है. इन सभी अधिकारियों ने इसे लेकर शिकायत भी दर्ज करवाई है. अब जांच के बाद ही इस मामले की गुत्थी सुलझ पाएगी.

Last Updated : Jun 18, 2023, 6:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.