देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी लगातार अपना कुनबा बढ़ाने में जुटी है. इसी बीच आप की सदस्यता ग्रहण करने की एवज में साइकिल बांटने का मामला भी सामने आया है. जिसमें आप की टोपी पहने हुए कुछ लोगों को साइकिलें बांटी गई है. जिसकी प्रारंभिक जांच पूरी हो चुकी है. मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी की रिपोर्ट से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. जांच अधिकारी को जांच में तीन साइकिलें भी मिली है.
दरअसल, सितंबर के दूसरे हफ्ते में गांधीग्राम क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की टोपी पहने लोगों को साइकिल बांटने का मामला सामने आया था. गांधीग्राम में जो साइकिल बांटी गई है, उस पर उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड का लोगों लगा हुआ था. आम आदमी पार्टी ने एक ही परिवार में चार लोगों को जिसमें बच्चे से लेकर बुजुर्ग शामिल हैं, उन्हें साइकिल आवंटित कर दी. इस मामले में जांच अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट उत्तराखंड भवन सन्निर्माण कल्याण बोर्ड के सचिव और उप श्रम आयुक्त को सौंपी है.
ये भी पढ़ेंः महेश नेगी यौन शोषण मामला: जांच टीम ने विधायक हॉस्टल के कमरे से जुटाए सबूत
जांच के दौरान जांच अधिकारियों को गांधी ग्राम में जो साइकिलें मिली हैं, उसमें कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया. जिनको साइकिलें बांटी गई, उनके आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि फिलहाल कोई घर पर नहीं है. मौके पर जांच के दौरान जो साइकिल मिली हैं, वो नीलम कंपनी की बताई जा रही है. उनके रैपर पूरी तरह से हटाए जा चुके थे. फिलहाल, प्रारंभिक जांच में विस्तृत जांच की जरूरत जताई जा रही है. हालांकि, जांच का फैसला शासन स्तर से होना है.