ETV Bharat / state

देहरादून में आज विपक्षी दलों की सर्वदलीय बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा - देहरादून में कांग्रेस की बैठक

देहरादून कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज विपक्षी दलों की सर्वदलीय बैठक होनी है. जिसमें समाजवादी पार्टी, यूकेडी, सीपीआई के पदाधिकारी भी भाग ले सकते हैं. इस बैठक में खासकर देश में चल रहे धार्मिक उन्माद, न्यू कैंट रोड पर धरना प्रदर्शन पर रोक जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी.

Karan Mahara
करन माहरा
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 8:37 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 12:28 PM IST

देहरादूनः देश में चल रहे धार्मिक उन्माद, देहरादून के न्यू कैंट रोड पर धरना प्रदर्शन पर रोक जैसे मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सर्वदलीय बैठक आयोजित होने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) के आह्वान पर आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता भी भाग लेंगे.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि जिस प्रकार की स्थिति बीजेपी ने इस देश की कर दी है, उससे यह साफ हो जाता है कि बीजेपी सरकार देश में सांप्रदायिक सद्भावना खराब करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी विपक्षी दल आज एकत्रित होंगे और एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कैलाश गहतोड़ी बोले- 'अच्छा हुआ खटीमा से चुनाव हार गए थे CM धामी...'

उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक की बहुत ज्यादा आवश्यकता इसलिए पड़ी, क्योंकि उदयपुर की घटना सबके सामने हैं. इसके अलावा बीजेपी के सोशल मीडिया व आईटी सेल से जुड़े लोग और उनसे जुड़े कार्यकर्ता इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं. जिस कारण देश की सद्भावना खराब हो रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस कार्यकाल में बदरी-केदार मंदिर समिति में हुई गड़बड़ी? गणेश गोदियाल पर लगा आरोप

वहीं, बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों की सर्वदलीय बैठक में न्यू कैंट रोड पर धरना प्रदर्शन पर लगी रोक व धरना स्थल को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के फैसले पर भी चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं के साथ ही समाजवादी पार्टी, यूकेडी, सीपीआई के पदाधिकारी भी भाग लेंगे.

देहरादूनः देश में चल रहे धार्मिक उन्माद, देहरादून के न्यू कैंट रोड पर धरना प्रदर्शन पर रोक जैसे मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सर्वदलीय बैठक आयोजित होने जा रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) के आह्वान पर आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता भी भाग लेंगे.

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने कहा कि जिस प्रकार की स्थिति बीजेपी ने इस देश की कर दी है, उससे यह साफ हो जाता है कि बीजेपी सरकार देश में सांप्रदायिक सद्भावना खराब करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी विपक्षी दल आज एकत्रित होंगे और एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः कैलाश गहतोड़ी बोले- 'अच्छा हुआ खटीमा से चुनाव हार गए थे CM धामी...'

उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक की बहुत ज्यादा आवश्यकता इसलिए पड़ी, क्योंकि उदयपुर की घटना सबके सामने हैं. इसके अलावा बीजेपी के सोशल मीडिया व आईटी सेल से जुड़े लोग और उनसे जुड़े कार्यकर्ता इस तरह के कृत्य को अंजाम दे रहे हैं. जिस कारण देश की सद्भावना खराब हो रही है.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस कार्यकाल में बदरी-केदार मंदिर समिति में हुई गड़बड़ी? गणेश गोदियाल पर लगा आरोप

वहीं, बताया जा रहा है कि विपक्षी दलों की सर्वदलीय बैठक में न्यू कैंट रोड पर धरना प्रदर्शन पर लगी रोक व धरना स्थल को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने के फैसले पर भी चर्चा की जाएगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में कांग्रेस के नेताओं के साथ ही समाजवादी पार्टी, यूकेडी, सीपीआई के पदाधिकारी भी भाग लेंगे.

Last Updated : Jul 7, 2022, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.