देहरादून: देश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार संसद के मानसून सत्र के लिए कई नये नियम बनाए गये हैं. ये सभी नियम कोविड-19 के लिए जारी की गई गाइडलाइनों के हिसाब से बनाये गये हैं. इसी के तहत सत्र में भाग लेने वाले लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को कोविड टेस्ट करवाना अनिवार्य है. जिसको लेकर आज उत्तराखंड शासन ने भी पत्र जारी कर दिया है.
आगामी 14 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के मानसून सत्र में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस बार संसद में प्रवेश करने से पहले सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के पास कोविड-19 की नेगिटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है. जिसको लेकर केंद्र ने सभी राज्यों में सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में स्नातक प्रथम और द्वितीय वर्ष की नहीं होंगी परीक्षाएं
रविवार को इसी क्रम में उत्तराखंड शासन से अपर सचिव ईवा श्रीवास्तव ने सभी लोकसभा सांसद और राज्यसभा सांसदों के निजी सचिवों को पत्र लिखा है. जिसमें यह अवगत कराया है कि राज्यसभा सचिवालय भारत सरकार द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि संसद के मानसून सत्र में प्रतिभाग करने से पहले कोविड-19 आरटी पीसीआर टेस्ट करवाना अनिवार्य है.