देहरादून: कोरोना संक्रमण के कारण बंद जनाधार केंद्रों को जिला प्रशासन ने 2 अगस्त से खोलने का फैसला लिया है. जनपद के सभी जनाधार केंद्रों में मंगलवार से चरित्र प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनवाने का कार्य शुरू हो जाएगा. जनाधार केंद्रों में दो शिफ्ट लगेंगी. एक सुबह 10 बजे से एक बजे तक और दूसरी दो बजे से शाम पांच बजे तक रहेगी. सभी जनाधार केंद्रों में प्रतिदिन 25 टोकन दिए जाएंगे. इसके लिए पहले आवेदक को प्रमाणपत्र बनाने से पहले संबंधित अधिकारियों से समय लेना होगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने अधिकारियों के नंबर भी जारी कर दिए है.
आवेदकों को प्रमाणपत्र के लिए अधिकारियों से समय लेना होगा, उसके लिए प्रशासन ने अधिकारियों के नंबर जारी कर दिए हैं.
तहसील के नाम और मोबाइल नंबर-
- देहरादून सदर दीवान सिंह- 8630799414
- डोईवाला सुमित बडोनी- 9720814118
- ऋषिकेश लक्ष्मी सेमवाल- 9568769619
- विकासनगर दीपक भंडारी- 9758005978
- कालसी सुहेब- 7902020206
- चकराता विपिन तोमर- 7895447055
- त्यूणी जसपाल सिंह- 9410174880
पढ़ें: नई शिक्षा नीति से वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरेगा भारत, देखें खास चर्चा
एडीएम बीर सिंह बुदियाल ने बताया कि जनाधार केंद्रों में प्रमाणपत्र बनवाने के लिए आवेदकों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य गाइडलाइन का पालन करना होगा. अगर कोई व्यक्ति बिना मास्क लगाए किसी केंद्र पर आता है तो उसका प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाएगा. किसी भी केंद्र पर पांच से अधिक लोग एकत्रित नहीं होंगे. केंद्र की ओर से आवेदन करने वालों को फोन कर प्रमाण पत्र बनाने की जानकारी दी जाएगी साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाने की तारीख और समय भी बताया जाएगा. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लोगों के सर्टिफिकेट अभी नहीं बनेंगे. अगर जोन का कोई व्यक्ति आवेदन भी करते हैं तो वह खुद रद्द हो जाएगा.