ETV Bharat / state

मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम से जुड़ेंगे GMVN के सभी गेस्ट हाउस - जीएमवीएन में मैनेजमेंट इनफार्मेशन सिस्टम

सरकार ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृहों को मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम यानी एमआईएस से जोड़ने की योजना बनाई है.

गढ़वाल मंडल विकास निगम
गढ़वाल मंडल विकास निगम
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 7:42 PM IST

देहरादून: राज्य में चार धाम के अलावा साल भर चलने वाले पर्यटन गतिविधियों में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसों की अहम भूमिका रहती है. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते चार धाम प्रभावित होने से पर्यटकों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन सरकार ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृहों को मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम यानी एमआईएस से जोड़ने की योजना बनाई है.

इस सिस्टम से जुड़ने के बाद अतिथि गृहों की कार्यप्रणाली पर गढ़वाल मंडल विकास निगम मुख्यालय से ऑनलाइन नजर रखी जा सकती है. मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम से जुड़ने के बाद निगम के अतिथि गृहों में कितने पर्यटकों ने अपनी आमद दर्ज कराई है और कितने गेस्ट हाउस खाली चल रहे हैं, पूरा डेटा ऑनलाइन देखा जा सकेगा. इसके साथ ही निगम को किस दिन कितना राजस्व प्राप्त हुआ, उस पर भी नजर रखी जा सकेगी.

पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस ने छवि धूमिल करने के लिए रचा षडयंत्र

बता दें कि समूचे गढ़वाल मंडल में निगम के कुल 90 अतिथि गृह हैं. इनमें से अधिकतर दूरस्थ क्षेत्रों से हैं. इसका डेटा गढ़वाल मंडल विकास निगम मुख्यालय को नहीं मिल पाता है. गेस्ट हाउसों को मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम से जोड़े जाने के बाद निगम के अधिकारी कहीं भी बैठकर गेस्ट हाउसों की स्थिति का पता लगा सकते हैं. इससे निगम के अतिथि गृहों की ऑनलाइन रिपोर्ट मिलने के साथ ही काम में तेजी आएगी.

देहरादून: राज्य में चार धाम के अलावा साल भर चलने वाले पर्यटन गतिविधियों में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउसों की अहम भूमिका रहती है. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते चार धाम प्रभावित होने से पर्यटकों की संख्या में कमी जरूर आई है, लेकिन सरकार ने गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृहों को मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम यानी एमआईएस से जोड़ने की योजना बनाई है.

इस सिस्टम से जुड़ने के बाद अतिथि गृहों की कार्यप्रणाली पर गढ़वाल मंडल विकास निगम मुख्यालय से ऑनलाइन नजर रखी जा सकती है. मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम से जुड़ने के बाद निगम के अतिथि गृहों में कितने पर्यटकों ने अपनी आमद दर्ज कराई है और कितने गेस्ट हाउस खाली चल रहे हैं, पूरा डेटा ऑनलाइन देखा जा सकेगा. इसके साथ ही निगम को किस दिन कितना राजस्व प्राप्त हुआ, उस पर भी नजर रखी जा सकेगी.

पढ़ेंः सीएम त्रिवेंद्र को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, बीजेपी ने कहा- कांग्रेस ने छवि धूमिल करने के लिए रचा षडयंत्र

बता दें कि समूचे गढ़वाल मंडल में निगम के कुल 90 अतिथि गृह हैं. इनमें से अधिकतर दूरस्थ क्षेत्रों से हैं. इसका डेटा गढ़वाल मंडल विकास निगम मुख्यालय को नहीं मिल पाता है. गेस्ट हाउसों को मैनेजमेंट इनफॉरमेशन सिस्टम से जोड़े जाने के बाद निगम के अधिकारी कहीं भी बैठकर गेस्ट हाउसों की स्थिति का पता लगा सकते हैं. इससे निगम के अतिथि गृहों की ऑनलाइन रिपोर्ट मिलने के साथ ही काम में तेजी आएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.