ETV Bharat / state

उत्तराखंडः हर माह पुलिस माननीयों के साथ करेगी समन्वय बैठक, सदन में मामला उठने के बाद DGP ने दिए निर्देश - coordination meeting with legislators

उत्तराखंड के सभी जिलों के एसपी-एसएसपी अब विधायकों के साथ समन्वय बैठक करेंगे. सदन में विधायकों द्वारा मामला उठाने के बाद पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किया है. यह बैठक महीने में एक जरूर आयोजित की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 2, 2022, 10:49 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन से पूर्व उत्तर प्रदेश के समय से चली आ रही हर माह क्षेत्रीय विधायकों और जिले के एसपी-एसएसपी के बीच समन्वय बैठक की प्रथा पर एक बार दोबारा जोर दिया जा रहा है. प्रदेशभर के जिलों के एसएसपी को लिखित निर्देश पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए (Order issued from Uttarakhand Police Headquarters) हैं. ताकि सभी जनपदों में विधायक और मंत्रिगणों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा माह के एक बार संयुक्त बैठक (Coordination meeting between regional MLA and SSP) कर पुलिस से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण किया जा सके.

बता दें कि कुछ सालों से विधायक और पुलिस के बीच बैठक वाली परंपरा को कुछ जिलों के एसएसपी द्वारा दरकिनार किया गया है. यही कारण है कि संबंधित जिले के विधायकों को मिलने वाली शिकायतों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. विधायक अपने क्षेत्र की समस्या को एसएसपी के समक्ष नहीं रख पा रहे हैं. लेकिन अब पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी-एसएसपी को निर्देशित किया है कि वह महीने में एक दिन विधायकों के साथ समन्वय बनाकर बैठक करें. ताकि पुलिस से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण संयुक्त बैठक में हो सके.

हर माह माननीयों के साथ पुलिस करेगी बैठक

गौरतलब है कि उधमसिंह नगर और हरिद्वार एसएसपी के भ्रष्टाचार को लेकर सदन में उठे सवाल के बाद और शासन- प्रशासन ने इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कैसे इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके. दूसरी ओर प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार विधायकों की शिकायत रही है कि एसएसपी उनकी शिकायतों को नजरंदाज कर रहे हैं. उनके फोन तक नहीं उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः GMOU की बस में गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म, स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, महकमे में हड़कंप

विधायकों की ओर से पुलिस मुख्यालय व शासन में इसी तरह की शिकायतों की संख्या काफी बढ़ गई है. इस मामले में हरिद्वार व उधमसिंहनगर जिले की सर्वाधिक शिकायतें हैं. ऐसे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिला पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह विधायकों के साथ समन्वय बैठक कर उनकी शिकायतें सुनें और उसका निस्तारण अपने स्तर से करें.

वहीं, इस विषय पर राज्य में अपराधी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे ADG डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि माननीयों से जुड़ी जन- समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर हल होनी चाहिए. ऐसे में राज्य के सभी जिला पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह पूर्व की भांति माननीयों के साथ हर माह समन्वय बनाकर बैठक दोबारा शुरू करेंगे.

रानीपुर विधायक ने की डीजीपी से मुलाकातः जन-समस्याओं को लेकर गुरुवार को हरिद्वार रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कुछ समस्याओं को डीजीपी को अवगत कराया. विधायक की शिकायतों को लेकर डीजीपी ने एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को फोन कर निर्देश देते हुए माननीय से बैठक कर स्थानीय पुलिस से जुड़ी जन समस्याओं का निस्तारण करने को कहा.

देहरादून: उत्तराखंड राज्य गठन से पूर्व उत्तर प्रदेश के समय से चली आ रही हर माह क्षेत्रीय विधायकों और जिले के एसपी-एसएसपी के बीच समन्वय बैठक की प्रथा पर एक बार दोबारा जोर दिया जा रहा है. प्रदेशभर के जिलों के एसएसपी को लिखित निर्देश पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए (Order issued from Uttarakhand Police Headquarters) हैं. ताकि सभी जनपदों में विधायक और मंत्रिगणों सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा माह के एक बार संयुक्त बैठक (Coordination meeting between regional MLA and SSP) कर पुलिस से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण किया जा सके.

बता दें कि कुछ सालों से विधायक और पुलिस के बीच बैठक वाली परंपरा को कुछ जिलों के एसएसपी द्वारा दरकिनार किया गया है. यही कारण है कि संबंधित जिले के विधायकों को मिलने वाली शिकायतों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. विधायक अपने क्षेत्र की समस्या को एसएसपी के समक्ष नहीं रख पा रहे हैं. लेकिन अब पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी-एसएसपी को निर्देशित किया है कि वह महीने में एक दिन विधायकों के साथ समन्वय बनाकर बैठक करें. ताकि पुलिस से जुड़ी शिकायतों का निस्तारण संयुक्त बैठक में हो सके.

हर माह माननीयों के साथ पुलिस करेगी बैठक

गौरतलब है कि उधमसिंह नगर और हरिद्वार एसएसपी के भ्रष्टाचार को लेकर सदन में उठे सवाल के बाद और शासन- प्रशासन ने इस बात की चर्चा जोरों पर है कि कैसे इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाया जा सके. दूसरी ओर प्रदेश के कुछ जिलों में लगातार विधायकों की शिकायत रही है कि एसएसपी उनकी शिकायतों को नजरंदाज कर रहे हैं. उनके फोन तक नहीं उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः GMOU की बस में गर्भवती ने बच्चे को दिया जन्म, स्वास्थ्य सेवाओं की खुली पोल, महकमे में हड़कंप

विधायकों की ओर से पुलिस मुख्यालय व शासन में इसी तरह की शिकायतों की संख्या काफी बढ़ गई है. इस मामले में हरिद्वार व उधमसिंहनगर जिले की सर्वाधिक शिकायतें हैं. ऐसे में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिला पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वह विधायकों के साथ समन्वय बैठक कर उनकी शिकायतें सुनें और उसका निस्तारण अपने स्तर से करें.

वहीं, इस विषय पर राज्य में अपराधी कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे ADG डॉ. वी. मुरुगेशन ने बताया कि माननीयों से जुड़ी जन- समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर हल होनी चाहिए. ऐसे में राज्य के सभी जिला पुलिस प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि वह पूर्व की भांति माननीयों के साथ हर माह समन्वय बनाकर बैठक दोबारा शुरू करेंगे.

रानीपुर विधायक ने की डीजीपी से मुलाकातः जन-समस्याओं को लेकर गुरुवार को हरिद्वार रानीपुर के विधायक आदेश चौहान ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में कुछ समस्याओं को डीजीपी को अवगत कराया. विधायक की शिकायतों को लेकर डीजीपी ने एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह को फोन कर निर्देश देते हुए माननीय से बैठक कर स्थानीय पुलिस से जुड़ी जन समस्याओं का निस्तारण करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.