ETV Bharat / state

गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा

गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी 13 जनपदों के जिला प्रभारियों को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.

Alert in Uttarakhand after Gorakhpur incident
गोरखपुर घटना के बाद उत्तराखंड में अलर्ट
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 5:17 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले की घटना के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है. साथ ही कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमले का दुस्साहस करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में पिछले दिनों हुए हमले के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी 13 जनपदों के सभी पुलिस प्रभारियों को धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मामले की संवेदनशीलता देखते हुए मुख्यतः गढ़वाल रेंज में हरिद्वार, ऋषिकेश, बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री व हेमकुंड साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके साथ ही इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरा, लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सांप्रदायिकता और अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाने के आदेश हैं.

गोरखपुर घटना के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली-पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू, 16 यात्रियों को लेकर पहुंचा स्पाइस जेट का विमान

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा हरिद्वार, ऋषिकेश, चारधाम और अन्य धार्मिक स्थलों पर पहले से ही चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है, लेकिन गोरखपुर की घटना के बाद इसमें और चौकसी बढ़ाई जा रही है. राज्य के धार्मिक स्थलों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर कानून व शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. चारधाम यात्रा के लिए पुलिस तंत्र से जुड़ी सभी इकाइयों को योजनाबद्ध तरीके से यात्रा सीजन सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को कहा गया है. इसके लिए लगातार मीटिंग कर कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं.

गढ़वाल डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने बताया कि उनके रेंज में हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे मुख्य धार्मिक स्थल आते हैं. इसको देखते हुए 7 जिलों के एसपी-एसएसपी को अलर्ट जारी किया गया है. सभी धार्मिक स्थलों पर अभिसूचना (इंटेलिजेंस) तंत्र को सक्रिय करते पुलिस की अतिरिक्त गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

देहरादून: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हमले की घटना के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को सुरक्षा को लेकर अलर्ट किया है. साथ ही कहा कि धार्मिक स्थलों पर हमले का दुस्साहस करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर में पिछले दिनों हुए हमले के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों में एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी 13 जनपदों के सभी पुलिस प्रभारियों को धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मामले की संवेदनशीलता देखते हुए मुख्यतः गढ़वाल रेंज में हरिद्वार, ऋषिकेश, बदरीनाथ, केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री व हेमकुंड साहिब जैसे धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

इसके साथ ही इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस को संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाकर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था बनाने के कड़े निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं धार्मिक स्थलों के आसपास सीसीटीवी कैमरा, लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए सांप्रदायिकता और अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर बनाने के आदेश हैं.

गोरखपुर घटना के बाद उत्तराखंड में अलर्ट

ये भी पढ़ें: दिल्ली-पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू, 16 यात्रियों को लेकर पहुंचा स्पाइस जेट का विमान

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा हरिद्वार, ऋषिकेश, चारधाम और अन्य धार्मिक स्थलों पर पहले से ही चाक-चौबंद व्यवस्था रहती है, लेकिन गोरखपुर की घटना के बाद इसमें और चौकसी बढ़ाई जा रही है. राज्य के धार्मिक स्थलों के साथ-साथ अन्य स्थानों पर कानून व शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. चारधाम यात्रा के लिए पुलिस तंत्र से जुड़ी सभी इकाइयों को योजनाबद्ध तरीके से यात्रा सीजन सफल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को कहा गया है. इसके लिए लगातार मीटिंग कर कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं.

गढ़वाल डीआईजी करन सिंह नगन्याल ने बताया कि उनके रेंज में हरिद्वार, ऋषिकेश, गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे मुख्य धार्मिक स्थल आते हैं. इसको देखते हुए 7 जिलों के एसपी-एसएसपी को अलर्ट जारी किया गया है. सभी धार्मिक स्थलों पर अभिसूचना (इंटेलिजेंस) तंत्र को सक्रिय करते पुलिस की अतिरिक्त गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.