ETV Bharat / state

कोरोनावायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, बाहर से आने वाले यात्रियों की हो रही जांच - कोरोना वायरस के लक्ष्ण

अभी तक कोरोनावायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है, लेकिन इसके लक्षणों के आधार पर चिकित्सक इलाज में दूसरी जरूरी दवाओं का उपयोग कर रहे हैं. कोरोनावायरस के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं.

uttarakhand
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jan 25, 2020, 8:40 PM IST

देहरादून: कोरोनावायरस ने चीन से निकलकर अन्य देशों में पांव पसारने शुरू कर दिए है. भारत में भी कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते सर्तकता बरती जा रही है. उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने पंतनगर और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन आ चुकी है, जिसमें जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट से समन्वय स्थापित करते हुए यह निर्देशित किया गया है कि चाइना से यदि कोई पैसेंजर आ रहा है तो उसकी स्क्रीनिंग की जाए. यदि कोई संदिग्ध मरीज बुखार से पीड़िता है तो उसे वहीं रोक दिया जाए. ताकि उसकी स्क्रीनिंग की जा सके. यदि स्क्रीनिंग करने के बाद कोई भी सिम्टम्स पाए जा रहे हैं तो उनको आइसोलेट किया जा रहा है.

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने नेपाल और चीन सीमा से लगे जिलों में भी अलर्ट जारी किया है. नेपाल बॉर्डर के आसपास आने जाने वाले लोगों के लिए चिकित्सकों की टीमें लगाई गई है. बॉर्डर पर लोगों की स्क्रीनिंग करके उनसे पूछेंगे कि क्या वह वेस्ट चाइना की यात्रा करके तो नहीं आए हैं? यदि उनमें से किसी व्यक्ति में कफ और बुखार के सिम्टम्स पाए गए तो उनके घर को भी ट्रेस किया जाएगा.

अगर ऐसे मरीजों में कोई लक्षण पाए जाता हैं तो उस मरीज को आइसोलेट करके दिल्ली स्थित सेंटर को इन्फॉर्म किया जाएगा, विभाग के मुताबिक कोरोनावायरस को लेकर एक रणनीति के तहत सभी डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया है.

पढ़ें- क्या वफादारी पड़ी विधायक हरीश धामी पर भारी, आखिर क्यों हुए बागी?

नहीं है वैक्सीन
अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है, लेकिन इसके लक्षणों के आधार पर चिकित्सक इसके इलाज में दूसरी जरूरी दवाओं का उपयोग कर रहे हैं. साथ ही साथ इसकी वैक्सीन तैयार करने पर भी काम चल रहा है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने 'मेरी यात्रा ऐप' का किया शुभारंभ, बोले- पर्यटकों के लिए साबित होगी वरदान

क्या हैं लक्षण
कोरोनावायरस के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद ये लक्षण न्यूमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. इसमें फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण होता है. मरीज को वेंटिलेटर पर रखना पड़ता है.

देहरादून: कोरोनावायरस ने चीन से निकलकर अन्य देशों में पांव पसारने शुरू कर दिए है. भारत में भी कोरोना वायरस के फैलने की आशंका के चलते सर्तकता बरती जा रही है. उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने पंतनगर और जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर अलर्ट जारी किया है.

उत्तराखंड की डीजी हेल्थ डॉ. अमिता उप्रेती ने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन आ चुकी है, जिसमें जॉलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट से समन्वय स्थापित करते हुए यह निर्देशित किया गया है कि चाइना से यदि कोई पैसेंजर आ रहा है तो उसकी स्क्रीनिंग की जाए. यदि कोई संदिग्ध मरीज बुखार से पीड़िता है तो उसे वहीं रोक दिया जाए. ताकि उसकी स्क्रीनिंग की जा सके. यदि स्क्रीनिंग करने के बाद कोई भी सिम्टम्स पाए जा रहे हैं तो उनको आइसोलेट किया जा रहा है.

कोरोना वायरस को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट

इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने नेपाल और चीन सीमा से लगे जिलों में भी अलर्ट जारी किया है. नेपाल बॉर्डर के आसपास आने जाने वाले लोगों के लिए चिकित्सकों की टीमें लगाई गई है. बॉर्डर पर लोगों की स्क्रीनिंग करके उनसे पूछेंगे कि क्या वह वेस्ट चाइना की यात्रा करके तो नहीं आए हैं? यदि उनमें से किसी व्यक्ति में कफ और बुखार के सिम्टम्स पाए गए तो उनके घर को भी ट्रेस किया जाएगा.

अगर ऐसे मरीजों में कोई लक्षण पाए जाता हैं तो उस मरीज को आइसोलेट करके दिल्ली स्थित सेंटर को इन्फॉर्म किया जाएगा, विभाग के मुताबिक कोरोनावायरस को लेकर एक रणनीति के तहत सभी डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा गया है.

पढ़ें- क्या वफादारी पड़ी विधायक हरीश धामी पर भारी, आखिर क्यों हुए बागी?

नहीं है वैक्सीन
अभी तक इस वायरस से निजात पाने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनी है, लेकिन इसके लक्षणों के आधार पर चिकित्सक इसके इलाज में दूसरी जरूरी दवाओं का उपयोग कर रहे हैं. साथ ही साथ इसकी वैक्सीन तैयार करने पर भी काम चल रहा है.

पढ़ें- CM त्रिवेंद्र ने 'मेरी यात्रा ऐप' का किया शुभारंभ, बोले- पर्यटकों के लिए साबित होगी वरदान

क्या हैं लक्षण
कोरोनावायरस के मरीजों में आमतौर पर जुखाम, खांसी, गले में दर्द, सांस लेने में दिक्कत, बुखार जैसे शुरुआती लक्षण देखे जाते हैं. इसके बाद ये लक्षण न्यूमोनिया में बदल जाते हैं और किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं. इसमें फेफड़े में गंभीर किस्म का संक्रमण होता है. मरीज को वेंटिलेटर पर रखना पड़ता है.

Intro:चाइना में करोना वायरस के कहर के बाद मुंबई में भी संदीप परीत मिलने के बाद उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा पंतनगर और जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विशेष सर्तकता बरत रहा है।Body:उत्तराखंड के डीजी हेल्थ डॉ अमिता उप्रेती के मुताबिक विभाग को भारत सरकार की गाइडलाइन आ चुकी है जिसमें जौलीग्रांट और पंतनगर एयरपोर्ट से समन्वय स्थापित करते यह निर्देशित किया गया है कि चाइना से यदि कोई पैसेंजर आ रहा है तो उसकी स्क्रीनिंग की जाए। यदि कोई संदिग्ध मरीज बुखार और कब से पीड़ित पाया जाता है तो उसे वहीं रोक दिया जाए और उसे पूरी तरह से एग्जाम इन करके उसको आइसोलेट कर दिया जाए, इसके अलावा भांग की डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी को भी बता दिया जाए।
वाइट डॉक्टर अमिता उपरेती डीजी हेल्थConclusion:वहीं विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के स्वास्थ्य विभाग ने नेपाल और चाइना बॉर्डर से लगते जिलों की तरफ अलर्ट जारी किया है, एक प्रक्रिया के तहत नेपाल बॉर्डर के आसपास आवागमन करने वाले लोगों के लिए चिकित्सकों की टीमें लगाई गई है, बॉर्डर से आने जाने वाले लोगों की स्क्रीन करके उनसे पूछेंगे कि क्या बेस्ट चाइना की यात्रा करके आए हैं, यदि उनमें से किसी व्यक्ति में कफ और बुखार के सिम्टम्स पाए गए तो उनके पते फोन नंबर लेकर उन्हें घर पर भी ट्रेस किया जाएगा। अगर ऐसे मरीजों में कोई लक्षण पाए जाते हैं तो उस मरीज को आइसोलेट करके दिल्ली स्थित सेंटर को इन्फॉर्म किया जाएगा, विभाग के मुताबिक करोना वायरस को लेकर एक रणनीति के तहत सभी डॉक्टरों को अलर्ट पर रखा हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.