ETV Bharat / state

Joshimath sinking: अलकनंदा भी बनी जोशीमठ भू-धंसाव की वजह, कटाव से पहाड़ पर बढ़ा खतरा! - Joshimath sinking update news

पिछले लंबे समय से जोशीमठ में भू-धंसाव और दरार की समस्या देखी जा रही थी, जो समय के साथ तेजी से बढ़ता चला गया. आलम यह है कि अब जोशीमठ के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है. जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव को लेकर कई अध्ययन किए जा रहे हैं. जिसमें एक बात यह भी सामने आ रही है कि अलकनंदा नदी की प्रवाह से पहाड़ों में हो रहे कटाव से जोशीमठ को खतरा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 4:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार जमीन खिसक रही है. लोगों के घर खाली करा दिए गए हैं. वहीं, इसरो ने जो ताजा रिपोर्ट जारी की है, उसने भी जोशीमठ की टेंशन और बढ़ा दी है. इसरो ने जो तस्वीरें जारी की है, उससे यह पता लगता है कि 12 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक जोशीमठ का यह हिस्सा तेजी से नीचे की तरफ खिसका है और इसकी तीव्रता इतनी है कि बीते करीब 20 दिनों में 4.5 सेंटीमीटर जमीन नीचे धंस गई है.

जोशीमठ भू-धंसाव के पीछे अलकनंदा: जोशीमठ में प्रकृति ने जो क्रूरता दिखाई है, उसमें अगर मानवीय छेड़छाड़ वजह मानी जा रही है तो, वही अलकनंदा नदी भी इसमें बराबरी का काम कर रही है. लगातार हो रहे काम की वजह से नदी का प्रवाह छोटा होता जा रहा है. यही कारण है कि अलकनंदा नदी जोशीमठ के पर्वतों को लगातार काटकर बहने की कोशिश सालों से कर रही है. अब तक जितने भी अध्ययन या एक्सपर्ट की टीम जोशीमठ में गई है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यही बताया है कि जोशीमठ की जड़ को अलकनंदा नदी लगातार काट रही है और यही भूस्खलन की मुख्य वजह मानी जा रही है.

पहाड़ों पर दबाव से जोशीमठ को खतरा: जोशीमठ शहर में लगातार दबाव के चलते पर्वत नीचे खिसक रहे हैं. नदी का मुहाना छोटा होने की वजह से नदी अब अपना रास्ता तय करने के लिए सालों से इस पर्वत को काट रही है. ऐसे में सरकार के लिए बड़ी चुनौती है कि जोशीमठ शहर को कैसे बचाया जाए ? कहीं ऐसा तो नहीं कि अभी तो सिर्फ 20% शहर के ऊपर ही आफत आई है. ऐसा ही नदी का प्रवाह पर्वत की जड़ों को काटता रहा तो, बाकी शहर के लिए भी आने वाले सालों में मुसीबत हो सकती है. ऐसे में राज्य सरकार को एक्सपर्ट्स ने यह सलाह दी है कि इससे बचने के लिए नदी किनारे एक सुरक्षा दीवार बनानी होगी.

ऐसे बचेगा जोशीमठ: सरकार द्वारा कराए गए 4 अध्ययनों में पता चला है कि अलकनंदा नदी का वेग ही जोशीमठ आपदा का कारण बन रही है. अध्ययनों में भू-धंसाव के अलग-अलग कारण माने गए है, जिसमे अलकनंदा का वेग भी एक कारण माना गया है. दरअसल, जोशीमठ शहर अलकनंदा शहर के किनारे बसा है. हालांकि, उत्तराखंड के ज्यादात्तर शहर नदियों के किनारे बसे हैं, लेकिन जोशीमठ में जिस तरह से लगातार निर्माण कार्य और परियोजना चल रही है. उससे लगातार पहाड़ का मलबा अलकनंदा के वेग को प्रभावित कर रहा है. वहीं, पहाड़ खिसकने की वजह से अलकनंदा जिस रास्ते से सालों से बहती आई है, उसका रास्ता भी बीते कुछ सालों में छोटा हुआ है. जिसकी वजह से अलकनंदा का प्रवाह लगातार पहाड़ को काट रहा है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Hotel Demolition: होटल मलारी इन-माउंट व्यू को गिराने का काम जारी

जल्द शुरू होगा पहाड़ों का ट्रीटमेंट: रिपोर्ट के बाद सरकार द्वारा नदी और पहाड़ के ट्रीटमेंट के लिए वेबक्रॉस कंपनी को ट्रीटमेंट का काम दिया जा रहा है. हालांकि, अन्य संस्थाएं भी जोशीमठ से जुड़े कामों को करेगी, लेकिन अलकनंदा से कैसे जोशीमठ को बचाया जाए फिलहाल इस पर अध्ययन किया जा रहा है. इस वजह से नदी के एक बड़े हिस्से में लगातार भूस्खलन भी समय-समय पर होते रहते है.

2006 की वाडिया की रिपोर्ट: वाडिया इंस्टीट्यूट की साल 2006 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसने इस बात की पुष्टि की गई थी कि अलकनंदा और धौलीगंगा का संगम लगातार जोशीमठ और विष्णुप्रयाग के पहाड़ों को काट रहा है. जिसे बेहद गंभीर माना गया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि इस कटाव की वजह से पहाड़ का दवाब नीचे की ओर हो रहा है. यही वजह है कि लगातार इस क्षेत्र में भूस्खलन होता रहेगा. अब इसके ट्रीटमेंट के लिए खास तरह की एक वॉल बनाने की आवश्यकता है. नदियों से शहर को बचाने के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण सर्वोत्तम माना जा रहा है. इसमें कई तरह की लेयर का इस्तेमाल किया जाता है. बताया जा रहा है कि इस वॉल के बनने से ना केवल शहर, बल्कि पहाड़ को भी काफी हद तक बचाया जा सकता है.

जोशीमठ को बचाने के लिए प्लान: आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि हम ये मानते है कि अलकनंदा नदी, जो पहाड़ को डेमेज कर रही है. उस पर तत्काल काम शुरू होना चाहिए. हम जल्द से जल्द ईपीसी मोड पर इस काम को शुरू करवाने की कवायत में लगे हुए हैं. जल्द इसके टेंडर की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. सरकार इस पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गंभीर है. जल्द आपको बहुत से काम इस क्षेत्र को बचाने के लिए शुरू होते दिखाई देंगे.

अब तक सरकार ने क्या किया: चमोली में अब तक 723 से अधिक घरों में दरारें आ चुकी है. सरकार ने फिलहाल फौरी राहत के तौर पर पीड़ितों को डेढ़ लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की है. जबकि बाजार रेट के हिसाब से सबको मुआवजा भी दिया जाएगा. जोशीमठ के ड्रैनेज सिस्टम के लिए ₹13 करोड़ के टेंडर जारी किए जा रहे हैं. वही, सुरक्षा की दृष्टि से SDRF के 80 जवानों को और सेना को भी तैनात किया गया है. सरकार ने ₹11 करोड़ अब तक राहत और बचाव कार्य के लिए जारी कर दिए हैं. 145 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. जोशीमठ में हुए नुकसान के आंकड़े जुटाने के लिए सीबीआरआई को काम सौंपा गया है.

देहरादून: उत्तराखंड के जोशीमठ में लगातार जमीन खिसक रही है. लोगों के घर खाली करा दिए गए हैं. वहीं, इसरो ने जो ताजा रिपोर्ट जारी की है, उसने भी जोशीमठ की टेंशन और बढ़ा दी है. इसरो ने जो तस्वीरें जारी की है, उससे यह पता लगता है कि 12 दिसंबर से लेकर 8 जनवरी तक जोशीमठ का यह हिस्सा तेजी से नीचे की तरफ खिसका है और इसकी तीव्रता इतनी है कि बीते करीब 20 दिनों में 4.5 सेंटीमीटर जमीन नीचे धंस गई है.

जोशीमठ भू-धंसाव के पीछे अलकनंदा: जोशीमठ में प्रकृति ने जो क्रूरता दिखाई है, उसमें अगर मानवीय छेड़छाड़ वजह मानी जा रही है तो, वही अलकनंदा नदी भी इसमें बराबरी का काम कर रही है. लगातार हो रहे काम की वजह से नदी का प्रवाह छोटा होता जा रहा है. यही कारण है कि अलकनंदा नदी जोशीमठ के पर्वतों को लगातार काटकर बहने की कोशिश सालों से कर रही है. अब तक जितने भी अध्ययन या एक्सपर्ट की टीम जोशीमठ में गई है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में यही बताया है कि जोशीमठ की जड़ को अलकनंदा नदी लगातार काट रही है और यही भूस्खलन की मुख्य वजह मानी जा रही है.

पहाड़ों पर दबाव से जोशीमठ को खतरा: जोशीमठ शहर में लगातार दबाव के चलते पर्वत नीचे खिसक रहे हैं. नदी का मुहाना छोटा होने की वजह से नदी अब अपना रास्ता तय करने के लिए सालों से इस पर्वत को काट रही है. ऐसे में सरकार के लिए बड़ी चुनौती है कि जोशीमठ शहर को कैसे बचाया जाए ? कहीं ऐसा तो नहीं कि अभी तो सिर्फ 20% शहर के ऊपर ही आफत आई है. ऐसा ही नदी का प्रवाह पर्वत की जड़ों को काटता रहा तो, बाकी शहर के लिए भी आने वाले सालों में मुसीबत हो सकती है. ऐसे में राज्य सरकार को एक्सपर्ट्स ने यह सलाह दी है कि इससे बचने के लिए नदी किनारे एक सुरक्षा दीवार बनानी होगी.

ऐसे बचेगा जोशीमठ: सरकार द्वारा कराए गए 4 अध्ययनों में पता चला है कि अलकनंदा नदी का वेग ही जोशीमठ आपदा का कारण बन रही है. अध्ययनों में भू-धंसाव के अलग-अलग कारण माने गए है, जिसमे अलकनंदा का वेग भी एक कारण माना गया है. दरअसल, जोशीमठ शहर अलकनंदा शहर के किनारे बसा है. हालांकि, उत्तराखंड के ज्यादात्तर शहर नदियों के किनारे बसे हैं, लेकिन जोशीमठ में जिस तरह से लगातार निर्माण कार्य और परियोजना चल रही है. उससे लगातार पहाड़ का मलबा अलकनंदा के वेग को प्रभावित कर रहा है. वहीं, पहाड़ खिसकने की वजह से अलकनंदा जिस रास्ते से सालों से बहती आई है, उसका रास्ता भी बीते कुछ सालों में छोटा हुआ है. जिसकी वजह से अलकनंदा का प्रवाह लगातार पहाड़ को काट रहा है.
ये भी पढ़ें: Joshimath Hotel Demolition: होटल मलारी इन-माउंट व्यू को गिराने का काम जारी

जल्द शुरू होगा पहाड़ों का ट्रीटमेंट: रिपोर्ट के बाद सरकार द्वारा नदी और पहाड़ के ट्रीटमेंट के लिए वेबक्रॉस कंपनी को ट्रीटमेंट का काम दिया जा रहा है. हालांकि, अन्य संस्थाएं भी जोशीमठ से जुड़े कामों को करेगी, लेकिन अलकनंदा से कैसे जोशीमठ को बचाया जाए फिलहाल इस पर अध्ययन किया जा रहा है. इस वजह से नदी के एक बड़े हिस्से में लगातार भूस्खलन भी समय-समय पर होते रहते है.

2006 की वाडिया की रिपोर्ट: वाडिया इंस्टीट्यूट की साल 2006 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसने इस बात की पुष्टि की गई थी कि अलकनंदा और धौलीगंगा का संगम लगातार जोशीमठ और विष्णुप्रयाग के पहाड़ों को काट रहा है. जिसे बेहद गंभीर माना गया था. रिपोर्ट में कहा गया था कि इस कटाव की वजह से पहाड़ का दवाब नीचे की ओर हो रहा है. यही वजह है कि लगातार इस क्षेत्र में भूस्खलन होता रहेगा. अब इसके ट्रीटमेंट के लिए खास तरह की एक वॉल बनाने की आवश्यकता है. नदियों से शहर को बचाने के लिए रिटेनिंग वॉल का निर्माण सर्वोत्तम माना जा रहा है. इसमें कई तरह की लेयर का इस्तेमाल किया जाता है. बताया जा रहा है कि इस वॉल के बनने से ना केवल शहर, बल्कि पहाड़ को भी काफी हद तक बचाया जा सकता है.

जोशीमठ को बचाने के लिए प्लान: आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा का कहना है कि हम ये मानते है कि अलकनंदा नदी, जो पहाड़ को डेमेज कर रही है. उस पर तत्काल काम शुरू होना चाहिए. हम जल्द से जल्द ईपीसी मोड पर इस काम को शुरू करवाने की कवायत में लगे हुए हैं. जल्द इसके टेंडर की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. सरकार इस पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गंभीर है. जल्द आपको बहुत से काम इस क्षेत्र को बचाने के लिए शुरू होते दिखाई देंगे.

अब तक सरकार ने क्या किया: चमोली में अब तक 723 से अधिक घरों में दरारें आ चुकी है. सरकार ने फिलहाल फौरी राहत के तौर पर पीड़ितों को डेढ़ लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की है. जबकि बाजार रेट के हिसाब से सबको मुआवजा भी दिया जाएगा. जोशीमठ के ड्रैनेज सिस्टम के लिए ₹13 करोड़ के टेंडर जारी किए जा रहे हैं. वही, सुरक्षा की दृष्टि से SDRF के 80 जवानों को और सेना को भी तैनात किया गया है. सरकार ने ₹11 करोड़ अब तक राहत और बचाव कार्य के लिए जारी कर दिए हैं. 145 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है. जोशीमठ में हुए नुकसान के आंकड़े जुटाने के लिए सीबीआरआई को काम सौंपा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.