देहरादून/दिल्लीः उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी (आप) के सीएम पद के उम्मीदवार अजय कोठियाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों का भ्रमण किया. अजय कोठियाल दिल्ली विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने केजरीवाल सरकार के सरकारी स्कूल के मॉडल को समझा. इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि उन्होंने दिल्ली के स्कूल और अस्पताल का जायजा लिया है. दिल्ली के स्कूलों में न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन हुआ है, बल्कि पढ़ाई का तरीका भी बेहतर हुआ है.
कर्नल अजय कोठियाल ने दिल्ली सरकार के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल भी देखा. वे दिलशाद गार्डन के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पहुंचे. अजय कोठियाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में हैप्पीनेस क्लासेस, रोबोटिक सेशन, स्किल डेवलपमेंट सहित कई तरफ के सब्जेक्ट शुरू किए गए हैं. साथ ही बच्चों को उद्यमी बनाने के लिए भी बच्चों का मानसिक विकास किया जा रहा है. स्कूलों में बच्चों को एमसीसी की ट्रेनिंग भी दी जा रही है. स्कूल में खेल, स्विमिंग, ओपन जिम के अलावा हेल्थ सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. इन सभी सुविधाओं का नतीजा है कि दिल्ली सरकार के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आईआईटी और नीट पास कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सरकार बनने पर 1 महीने में बनाएंगे 6 नए जिले, उत्तराखंड में अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान
अजय कोठियाल ने उत्तराखंड सरकार के मौजूदा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तराखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य का स्तर बेहद खराब है. बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा का न होना उत्तराखंड में पलायन का मुख्य कारण है. कर्नल अजय कोठियाल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को देख कर कहा कि दिल्ली सरकार के अस्पतालों में सुविधाएं लग्जरी प्राइवेट अस्पतालों से कम नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और बेहतर इलाज के साथ ही डॉक्टरों का व्यवहार भी अच्छा है. मोहल्ला क्लीनिक से घर के नजदीक प्राथमिक स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है. कर्नल कोठियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड में बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य की जरूरत है. इसके लिए हम दिल्ली के मॉडल को उत्तराखंड में लागू करेंगे.
कोठियाल ने बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं को भी किया था आमंत्रित: दिलचस्प बात ये है कि कर्नल कोठियाल ने उत्तराखंड बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को भी दिल्ली के सरकारी स्कूलों और मोहल्ला क्लीनकों का भ्रमण करने का निमंत्रण दिया था. कोठियाल ने कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता भी देखें कि केजरीवाल सरकार किस मॉडल के तहत स्कूलों और अस्पतालों की व्यवस्था बना रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप