ETV Bharat / state

लोकसभा में बोले सांसद अजय भट्ट- महामारी विधेयक देगा सबको ताकत - लोकसभा में महामारी (संशोधन) विधेयक को मंजूरी

लोकसभा में बोलते हुए नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देश के साथ ही उत्तराखंड भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. महामारी विधेयक हर आदमी, हर डॉक्टर को ताकत देने वाला है.

Uttarakhand politics
नैनीताल सांसद अजय भट्ट
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 1:52 PM IST

देहरादून: सोमवार को संसद से महामारी (संशोधन) विधेयक को मंजूरी मिल गई है. विधेयक में कोरोना महामारी में जूझने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को संरक्षण प्रदान करने के प्रावधान हैं. नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने भी इसका स्वागत किया है. उन्होंने बिल को ऐतिहासिक बताया है. नैनीताल सांसद ने विधेयक के लिए पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है.

लोकसभा में बोलते नैनीताल सांसद अजय भट्ट.

लोकसभा में बोलते हुए नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देश के साथ ही उत्तराखंड भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. महामारी विधेयक हर आदमी, हर डॉक्टर को ताकत देने वाला है. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में घरों की छतों से जहां एक ओर डॉक्टरों पर पत्थर बरसाए जा रहे थे और मारपीट तक की जा रही थी. उस समय पूरे देश का मनोबल टूट गया था. ऐसे में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बधाई देता हूं, जिन्होंने दृढ इच्छाशक्ति से भारत की मंशा को परिलक्षित किया.

पढ़ें-फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ का धरना, NO स्कूल-NO फीस का नारा

कोरोना काल में यदि किसी भी व्यक्ति की मौत हो रही थी तो लोग देखने तक नहीं जा पा रहे थे. लेकिन डॉक्टरों ने कोरोनाकाल में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अपने कर्तव्यों से डिगे नहीं. उनकी अमानत पर खयानत हुई है लेकिन देश उनके कार्य को नहीं भूल पाएगा. साथ ही अपनी परवाह किए बगैर जनता की सेवा में लगे रहे. वहीं आंगनबाड़ी वर्कर्स और नर्स, चालक, सफाई कर्मचारी, जनसेवक, आशा कार्यकत्री, पुलिस के जवान, प्रशासन के अधिकारी ने आगे आकर कार्य किया. सभी कोरोना को हराने के लिए दिल में आग लिए हुए थे. इसलिए इस बिल का वे समर्थन करते हैं.

पढ़ें-सितारगंज: सेंट्रल जेल में कोरोना 'विस्फोट', बंदी रक्षक सहित 74 कैदी पॉजिटिव

बता दें कि राज्यसभा ने विधेयक पारित कर दिया जिसमें कोविड-19 महामारी और वर्तमान महामारी जैसी किसी स्थिति में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है.

देहरादून: सोमवार को संसद से महामारी (संशोधन) विधेयक को मंजूरी मिल गई है. विधेयक में कोरोना महामारी में जूझने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को संरक्षण प्रदान करने के प्रावधान हैं. नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने भी इसका स्वागत किया है. उन्होंने बिल को ऐतिहासिक बताया है. नैनीताल सांसद ने विधेयक के लिए पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है.

लोकसभा में बोलते नैनीताल सांसद अजय भट्ट.

लोकसभा में बोलते हुए नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने कहा कि देश के साथ ही उत्तराखंड भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. महामारी विधेयक हर आदमी, हर डॉक्टर को ताकत देने वाला है. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में घरों की छतों से जहां एक ओर डॉक्टरों पर पत्थर बरसाए जा रहे थे और मारपीट तक की जा रही थी. उस समय पूरे देश का मनोबल टूट गया था. ऐसे में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को बधाई देता हूं, जिन्होंने दृढ इच्छाशक्ति से भारत की मंशा को परिलक्षित किया.

पढ़ें-फीस माफी को लेकर अभिभावक संघ का धरना, NO स्कूल-NO फीस का नारा

कोरोना काल में यदि किसी भी व्यक्ति की मौत हो रही थी तो लोग देखने तक नहीं जा पा रहे थे. लेकिन डॉक्टरों ने कोरोनाकाल में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और अपने कर्तव्यों से डिगे नहीं. उनकी अमानत पर खयानत हुई है लेकिन देश उनके कार्य को नहीं भूल पाएगा. साथ ही अपनी परवाह किए बगैर जनता की सेवा में लगे रहे. वहीं आंगनबाड़ी वर्कर्स और नर्स, चालक, सफाई कर्मचारी, जनसेवक, आशा कार्यकत्री, पुलिस के जवान, प्रशासन के अधिकारी ने आगे आकर कार्य किया. सभी कोरोना को हराने के लिए दिल में आग लिए हुए थे. इसलिए इस बिल का वे समर्थन करते हैं.

पढ़ें-सितारगंज: सेंट्रल जेल में कोरोना 'विस्फोट', बंदी रक्षक सहित 74 कैदी पॉजिटिव

बता दें कि राज्यसभा ने विधेयक पारित कर दिया जिसमें कोविड-19 महामारी और वर्तमान महामारी जैसी किसी स्थिति में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला करने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.