ETV Bharat / state

एयर इंडिया की फ्लाइट में चूहों की 'घुसपैठ', बनारस से देहरादून आने वाली फ्लाइट रद्द - एयर इंडिया की फ्लाइट में चूहा

वाराणसी से देहरादून जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में चूहा मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा. उड़ान रद्द करने की घोषणा करने के बाद एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा यात्रियों को शहर में स्थित एक होटल में ठहराया गया.

airindia
airindia
author img

By

Published : Jan 28, 2020, 12:19 PM IST

वाराणसी: आपने ट्रेन और बसों में चूहे के पहुंचने खबर सुनी होगी, लेकिन जब जहाज में यह खबर सुनने को मिले तो वाकई हैरानी होती है. वाराणसी से उड़ने वाली फ्लाइट में चूहे के होने की शिकायत के बाद ऐसा हड़कंप मचा की फ्लाइट ही कैंसिल करनी पड़ी. मामला शनिवार रात का है, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमान कंपनी दोनों बहुत दबाने का प्रयास करते रहे.

एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देहरादून जाने वाले एयर इंडिया के विमान में शनिवार की रात्रि में कहीं से एक चूहा लोगों को दिखाई दिया. चूहा दिखाई देने के बाद खतरे को भांपते हुए विमान में बैठे यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. बाद में चूहा न पकड़े जाने के चलते उड़ान रद्द करने की घोषणा करने के बाद एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा यात्रियों को शहर में स्थित एक होटल में ठहराया गया.

इस बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के मैनेजर आतिफ इदरीश ने बताया की विमान में पहले तकनीकी खराबी की सूचना थी. बाद में पता चला कि उसमें चूहा है. दवा का छिड़काव कराया गया, लेकिन चूहा बरामद नहीं हुआ. विमान रविवार को देहरादून चला गया.

इसे भी पढ़ें:- रोंगटे खड़े कर देगी बाइक और कार की ये टक्कर, कई फीट हवा में उछला सवार

एयर इंडिया का विमान एआई 691 कोलकाता से शाम 3:55 बजे उड़ान भरने के बाद 5:20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरता है. उसके बाद वाराणसी से यही विमान देहरादून के लिए उड़ान भरता है. शनिवार को यह विमान करीब रात 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा. वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वाराणसी आने वाले यात्री विमान से उतरे और फिर देहरादून जाने वाले यात्री जब विमान में बैठ गए थे उसी समय विमान में बैठे एक यात्री को चूहा दिखाई दिया.

यात्री ने क्रू मेम्बर को तुरंत बताया, जब तक चूहे को पकड़ा जाता वह विमान में ही कहीं छुप गया. उसके बाद विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतार दिया गया और चूहे की खोजबीन प्रारंभ हुई. यात्री रात तक टर्मिनल भवन में बैठे और एयरलाइंस कर्मी चूहे को खोजते रहे. रविवार अल सुबह तक चूहा नहीं पकड़ा जा सका. रविवार देर रात तक चूहा बरामद नहीं हो सका. फिर पूरी जांच पड़ताल कर रविवार को यात्रियों को लेकर विमान देहरादून के लिए उड़ान भरा.

वाराणसी: आपने ट्रेन और बसों में चूहे के पहुंचने खबर सुनी होगी, लेकिन जब जहाज में यह खबर सुनने को मिले तो वाकई हैरानी होती है. वाराणसी से उड़ने वाली फ्लाइट में चूहे के होने की शिकायत के बाद ऐसा हड़कंप मचा की फ्लाइट ही कैंसिल करनी पड़ी. मामला शनिवार रात का है, जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमान कंपनी दोनों बहुत दबाने का प्रयास करते रहे.

एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देहरादून जाने वाले एयर इंडिया के विमान में शनिवार की रात्रि में कहीं से एक चूहा लोगों को दिखाई दिया. चूहा दिखाई देने के बाद खतरे को भांपते हुए विमान में बैठे यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. बाद में चूहा न पकड़े जाने के चलते उड़ान रद्द करने की घोषणा करने के बाद एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा यात्रियों को शहर में स्थित एक होटल में ठहराया गया.

इस बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के मैनेजर आतिफ इदरीश ने बताया की विमान में पहले तकनीकी खराबी की सूचना थी. बाद में पता चला कि उसमें चूहा है. दवा का छिड़काव कराया गया, लेकिन चूहा बरामद नहीं हुआ. विमान रविवार को देहरादून चला गया.

इसे भी पढ़ें:- रोंगटे खड़े कर देगी बाइक और कार की ये टक्कर, कई फीट हवा में उछला सवार

एयर इंडिया का विमान एआई 691 कोलकाता से शाम 3:55 बजे उड़ान भरने के बाद 5:20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरता है. उसके बाद वाराणसी से यही विमान देहरादून के लिए उड़ान भरता है. शनिवार को यह विमान करीब रात 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा. वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वाराणसी आने वाले यात्री विमान से उतरे और फिर देहरादून जाने वाले यात्री जब विमान में बैठ गए थे उसी समय विमान में बैठे एक यात्री को चूहा दिखाई दिया.

यात्री ने क्रू मेम्बर को तुरंत बताया, जब तक चूहे को पकड़ा जाता वह विमान में ही कहीं छुप गया. उसके बाद विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतार दिया गया और चूहे की खोजबीन प्रारंभ हुई. यात्री रात तक टर्मिनल भवन में बैठे और एयरलाइंस कर्मी चूहे को खोजते रहे. रविवार अल सुबह तक चूहा नहीं पकड़ा जा सका. रविवार देर रात तक चूहा बरामद नहीं हो सका. फिर पूरी जांच पड़ताल कर रविवार को यात्रियों को लेकर विमान देहरादून के लिए उड़ान भरा.

Intro:वाराणसी: आपने ट्रेन और बसों में चूहे के पहुंचने की लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से उड़ने वाली फ्लाइट में चूहे के होने की शिकायत के बाद ऐसा हड़कंप मचा की फ्लाइट ही कैंसिल करनी पड़ी. मामला शनिवार रात का है जिसे एयरपोर्ट अथॉरिटी और विमान कंपनी दोनों बहुत दबाने का प्रयास करते रहे लेकिन रविवार की देर रात इस मामले को कंफर्म किए जाने के बाद यह साफ हो गया कि एक चूहा बड़े से बड़े काम को रोक सकता है.Body:वीओ-01 दरसअल एलबीएस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से देहरादून जाने वाले एयर इंडिया के विमान में शनिवार की रात्रि में कहीं से एक चूहा लोगों को दिखाई दिया. चूहा दिखाई देने के बाद खतरे को भांपते हुए विमान में बैठे यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. बाद में चूहा न पकड़े जाने के चलते उड़ान रद्द करने की घोषणा करने के बाद एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा यात्रियों को शहर में स्थित एक होटल में ठहराया गया. वही इस बारे में पूछे जाने पर एयर इंडिया के मैनेजर आतिफ इदरीश ने बताया की विमान में पहले तकनीकी खराबी की सूचना थी बाद में पता चला कि उसमें चूहा है. दवा का छिड़काव कराया गया लेकिन चूहा बरामद नहीं हुआ. विमान रविवार को देहरादून चला गया.Conclusion:वीओ-02 एयर इंडिया का विमान एआई 691 कोलकाता से शाम 3:55 बजे उड़ान भरने के बाद 5:20 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरता है. उसके बाद वाराणसी से यही विमान देहरादून के लिए उड़ान भरता है. शनिवार को यह विमान करीब रात 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा. वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वाराणसी आने वाले यात्री विमान से उतरे और फिर देहरादून जाने वाले यात्री जब विमान में बैठ गए थे उसी समय विमान में बैठे एक यात्री को चूहा दिखाई दिया. यात्री ने क्रू मेम्बर से तुरंत बताया जब तक चूहे को पकड़ा जाता वह विमान में ही कहीं छुप गया. उसके बाद विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतार दिया गया और चूहे की खोजबीन प्रारंभ हुई. यात्री रात तक टर्मिनल भवन में बैठे और एयरलाइंस कर्मी चूहे को खोजते रहे. रविवार अल सुबह तक चूहा नहीं पकड़ा जा सका उसके बाद एयरलाइंस प्रबंधन ने उड़ान को रद्द करने की घोषणा करने के बाद यात्रियों को होटल में ठहराया. चूहा न मिल पाने के चलते विमान में दवा का छिड़काव किया गया जिससे या तो वो मर जाए या विमान से बाहर भाग जाए. रविवार दे रात तक चूहा बरामद नहीं हो सका. फिर पूरी जांच पड़ताल कर रविवार को यात्रियों को लेकर विमान देहरादून के लिए उड़ान भरा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.