ऋषिकेशः कोरोना महामारी की जंग में अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे योद्धाओं को वायु सेना सलाम कर रही है. उनके उत्साह वर्धन के लिए देशभर में अस्पतालों पर पुष्प वर्षा की जा रही है. ऋषिकेश के एम्स अस्पताल पर भी वायु सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर ने फूल बरसाए. जिसे देख एम्स के डॉक्टरों का चेहरा खिल उठा.
सुबह ठीक 10 बजकर 15 मिनट पर वायु सेना का MI-17 हेलीकॉप्टर एम्स ऋषिकेश पहुंचा और एम्स में मौजूद कोरोना वॉरियर्स पर फूलों की बारिश की. आसमान से होती फूलों की बारिश को देखकर संस्थान के तमाम डॉक्टर और स्टाफ खुश नजर आए. उन्होंने इस महामारी के समय में हौसला अफजाई के लिए वायु सेना का शुक्रिया अदा किया.
ये भी पढ़ेंः LIVE : कोरोना योद्धाओं को सेना का सलाम, कश्मीर से केरल तक पुष्पवर्षा
बता दें कि, कोरोना महामारी की इस जंग में डॉक्टर, नर्स, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मी, पुलिस कर्मी समेत अन्य फ्रंट लाइन कर्मवीर लगातार मैदान में डटे हैं. जनसेवा में जुटे इन कोरोना वारियर्स के सम्मान के लिए वायु सेना भी आगे आई है.