ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश की ओर से पहाड़ के स्कूलों में बांटे गए फ्री मास्क - mask distribution by aiims Rishikesh news

AIIMS ऋषिकेश की ओर से राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गंगाभोगपुर में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया.

mask distribution by aiims Rishikesh
एम्स ऋषिकेश की ओर से बांटे गए मास्क.
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 1:26 PM IST

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश कोविड–19 कम्युनिटी टास्क फोर्स की ओर से यमकेश्वर प्रखंड के स्कूल में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत 150 से अधिक शिक्षकों व विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों व अकुशल श्रमिकों को घर-घर जाकर कपड़े के मास्क ​दिए गए.

इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया. इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने आगाह किया कि असावधानी बरतने से फिर से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गंगाभोगपुर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान विद्यार्थियों को 2 गज की दूरी पर बिठाया गया और उन्हें कोविड19 संक्रमण के मद्देनजर इसका महत्व समझाया गया. इस दौरान कोविड-19 कम्यूनिटी टास्क फोर्स के सदस्यों ने उन्हें कोरोना महामारी संबं​धित विस्तृत जानकारियां दी.

यह भी पढे़ं-प्रदेश में मिले 528 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत

इस दौरान संस्थान की ओर से स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं को सैनेटाइजर व मास्क का वितरण किया गया. उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने, अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने व सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया. एम्स की टीम ने उन्हें कपड़े अथवा शल्य चिकित्सा में प्रयोग किए जाने वाले मास्क के उपयोग के तौर तरीके बताए.

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश कोविड–19 कम्युनिटी टास्क फोर्स की ओर से यमकेश्वर प्रखंड के स्कूल में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के तहत 150 से अधिक शिक्षकों व विद्यार्थियों को मास्क वितरित किए गए. साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर ग्रामीणों व अकुशल श्रमिकों को घर-घर जाकर कपड़े के मास्क ​दिए गए.

इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया गया. इस अवसर पर एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने आगाह किया कि असावधानी बरतने से फिर से कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गंगाभोगपुर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय में अध्ययनरत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान विद्यार्थियों को 2 गज की दूरी पर बिठाया गया और उन्हें कोविड19 संक्रमण के मद्देनजर इसका महत्व समझाया गया. इस दौरान कोविड-19 कम्यूनिटी टास्क फोर्स के सदस्यों ने उन्हें कोरोना महामारी संबं​धित विस्तृत जानकारियां दी.

यह भी पढे़ं-प्रदेश में मिले 528 नए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 11 लोगों की मौत

इस दौरान संस्थान की ओर से स्कूल स्टाफ व छात्र-छात्राओं को सैनेटाइजर व मास्क का वितरण किया गया. उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित करने, अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने व सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा गया. एम्स की टीम ने उन्हें कपड़े अथवा शल्य चिकित्सा में प्रयोग किए जाने वाले मास्क के उपयोग के तौर तरीके बताए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.