ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. एम्स ऋषिकेश में एक डॉक्टर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर वर्तमान में गोरखपुर एम्स में तैनात हैं और बीते 7 जून को डॉक्टर ऋषिकेश आए थे, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके सैंपल लिए थे. आज जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: IMA में चीफ इंस्ट्रक्टर की परेड, मास्क के साथ कैडेट्स ने किया कदमताल
बताया जा रहा है कि डॉक्टर सुबोध पांडे 7 जून को गोरखपुर से ऋषिकेश आए थे, जिसके बाद उनका सैंपल लिया गया था. जांच के दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उन्हें कोविड वॉर्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. एम्स प्रशासन के मुताबिक पॉजिटिव डॉक्टर की उम्र करीब 41 साल है और कुछ महीने पहले ही उनका ट्रासंफर एम्स ऋषिकेश से गोरखपुर एम्स कर दिया गया था.
उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में 9 जून को कुल 49 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1537 हो गई है.