देहरादून: मंगलवार को फिक्की महिला ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) के वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. इस बार के वेबिनार का विषय 'महिला व महिला उद्यामियों के लिए टिकाऊ कृषि खेती' पर आधारित था.
कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से कृषि क्षेत्र में महिलाओं के लिए किए जा रहे उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कृषि मंत्री ने कहा कि महिलाएं राज्य में कृषि की रीढ़ हैं एवं राज्य सरकार उन्हें सशक्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में कृषि औद्यानिकी की समस्त गतिविधियां किसान/ महिला केंद्रित हैं एवं इसके लिए राज्य की सभी योजनाएं उन्हें दीर्घकालिक स्थायित्व प्रदान करने के लिए हैं.
यह भी पढ़ें-आबकारी विभाग ने 60 लीटर कच्ची शराब की नष्ट, तस्कर भागने में कामयाब
इस मौके पर राज्य के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक, अपर निदेशक और महिलाओं ने अपने विचार रखे.