देहरादून: हाल ही में स्वास्थ्य कारणों से अपने तमाम कार्यक्रमों को स्थगित करने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रदेश कांग्रेस के रवैये से नाराज हैं. ईटीवी भारत ने 20 दिसंबर को जिस खबर को प्रकाशित किया, उस पर हरदा ने अपने फेसबुक के नए पोस्ट से मुहर लगा दी है.
ईटीवी भारत ने 20 दिसंबर को हरीश रावत के नाराज होने की खबर को दिखाया तो इस पर कांग्रेस की तरफ से अलग-अलग बयानबाजी की गई, लेकिन अब अपने नए पोस्ट में हरदा ने अपनी लाचारी बयां कर खुद के आहत होने की बात को जाहिर कर दिया है.
पढ़ें- हल्द्वानीः प्रियंका गांधी से अभद्रता के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला
हरीश रावत ने लिखा कि बढ़ती उम्र में सक्रिय राजनीति करना बेहद मुश्किल हो चुका है और पार्टी में नेताओं से लगातार चुनौतियां मिलनी भी बढ़ रही हैं. यही नहीं अपने राजनीतिक जीवन को साझा करते हुए हरीश रावत युवाओं को आगे बढ़ाने के पक्ष में भी दिखाई दे रहे हैं. पार्टी में हरीश समर्थक माने जाने वाले कांग्रेसी नेता जोत सिंह बिष्ट बताते हैं कि यह बात तय है कि हरीश रावत आहत हैं और इसीलिए उन्हें इतनी बेबाकी से सोशल मीडिया पर इतना कुछ लिखना पड़ा.
हाल ही में कांग्रेस की बड़ी रैली के दौरान तमाम पोस्टर से हरीश रावत का चेहरा गायब रहा. किसी की पोस्टर में उनकी फोटो नहीं लगाई गई थी. बताया जा रहा है कि फिलहाल केंद्रीय हाईकमान भी प्रदेश में हरीश रावत की सक्रियता के पक्ष में नहीं है. हाईकमान भी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम की लॉबी पर ही ज्यादा भरोसा जताया जा रहा है.
- — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 29, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 29, 2019
">— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 29, 2019
कांग्रेस के इन हालातों को लेकर बीजेपी भी चुपचाप नजर बनाए हुए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कहते हैं कि हरीश रावत ने जो बात कही है वह बीजेपी के लिए नहीं है. जिनके लिए ये बात कही गयी है वो सबको समझ आ रही है.
कांग्रेस के भीतर राजनीतिक हालात की जानकारी ईटीवी भारत ने अपनी 20 दिसंबर की रिपोर्ट में साफ कर दी थी. अब हरीश रावत के नए फेसबुक पोस्ट ईटीवी भारत के इन्हीं रिपोर्ट को मुहर लगा रहे हैं.