देहरादूनः उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने अभी से ही कमर कस ली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी चुनाव को देखते हुए प्रदेश भ्रमण शुरू कर दिया है. इससे पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए प्रीतम सिंह 6 सितंबर से 11 सितंबर तक कुमाऊं दौरे पर रहे. इस बार प्रीतम सिंह चार दिवसीय गढ़वाल मंडल के दौरे पर जा रहे हैं.
कुमाऊं का दौरा करने के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह संगठन को धारदार बनाने के उद्देश्य से गढ़वाल मंडल का चार दिवसीय दौरा करने जा रहे हैं. हालांकि, प्रीतम सिंह को 6 नवंबर से 8 नवंबर तक गढ़वाल मंडल के दौरे पर जाना था, लेकिन उनके भ्रमण कार्यक्रम में हुए संशोधन के बाद अब वो आगामी 16 नवंबर से गढ़वाल मंडल के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रीतम सिंह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही संगठन को धारदार बनाने के लिए आंदोलनात्मक और संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेंगे.
ये भी पढ़ेंः राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण जाएंगे CM त्रिवेंद्र, कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
बदरी विशाल के दर्शन भी करेंगे प्रीतम सिंह
कांग्रेस प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी का कहना है कि प्रीतम सिंह सबसे पहले 16 नवंबर को कोटद्वार, दुगड्डा, गुमखाल और सतपुली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद 17 नवंबर को पौड़ी में जिला कांग्रेस के धरने में प्रतिभाग करने के बाद श्रीनगर पहुंचेंगे. रुद्रप्रयाग में भी कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे. जबकि, 18 नवंबर को प्रीतम सिंह कर्णप्रयाग में कार्यकर्ताओं की बैठक में हिस्सा लेने के बाद गोपेश्वर पहुंचेंगे. वहीं, 19 नवंबर को जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, श्रीनगर और देवप्रयाग से होते हुए देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे.