देहरादून: प्रदेश में वनाग्नि की झूठी खबरों को लेकर वन विभाग के अधिकारी ने भले ही मुकदमा दर्ज करवा दिया हो, लेकिन जंगल में आग की खबर से राजनीतिक तपिश का पारा ठंडा नहीं हो रहा है. मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक का भी नाम आने से अब जंगलों में लगी आग का मुद्दा राजनीतिक खींचतान की तरफ बढ़ने लगा है.
आरुषि ने बताया कि विश्वसनीय मीडिया हाउस की खबरों को ध्यान से पढ़ने और देखने के बाद ही जंगलों की आग को लेकर ट्वीट किया था. लेकिन कुछ लोग दोषपूर्ण राजनीति के चलते गलत बयानबाजी कर रहे हैं. आरुषि ने कहा कि मौजूदा सरकार उनकी अपनी सरकार है और उस पर उन्हें पूरा विश्वास है.
पढ़ें- बाजपुर में मिले अजगर के दो दर्जन से ज्यादा अंडे, वीडियो हुआ वायरल
वहीं, वनाग्नि के मामले पर वन विभाग ने संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि आरुषि के मामले पर सरकार कुछ भी बोलने से बच रही है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने आरुषि निशंक पर पूछे सवाल पर कहा कि कुछ लोगों ने गलती से या अनजाने में जंगलों की आग की खबर को फॉरवर्ड किया है, लेकिन जो जानबूझकर गलत वीडियो प्रचारित कर रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.