ETV Bharat / state

वनाग्नि पर ट्वीट के बाद आरुषि निशंक की सफाई, ये कह दिया सरकार  को लेकर - उत्तराखंड के जंगलों में आग

बीते दिनों उत्तराखंड के जंगलों में आग की खबर को कई लोगों ने पढ़ा और उसे फॉरवर्ड भी किया. इनमें केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक का भी नाम शामिल है. आरुषि ने एक और ट्वीट कर कहा कि राज्य में अपनी सरकार है और मुझे उस पर विश्वास है.

bjp
बीजेपी.
author img

By

Published : May 30, 2020, 10:27 AM IST

देहरादून: प्रदेश में वनाग्नि की झूठी खबरों को लेकर वन विभाग के अधिकारी ने भले ही मुकदमा दर्ज करवा दिया हो, लेकिन जंगल में आग की खबर से राजनीतिक तपिश का पारा ठंडा नहीं हो रहा है. मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक का भी नाम आने से अब जंगलों में लगी आग का मुद्दा राजनीतिक खींचतान की तरफ बढ़ने लगा है.

tweet of arushi nishank
आरुषि निशंक का ट्वीट.
दरअसल, बीते दिनों उत्तराखंड के जंगलों में आग की खबर को कई लोगों ने पढ़ा और उसे फॉरवर्ड भी किया. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ने भी दो दिन पहले इस पर ट्वीट किया था. इसके बाद कई लोग आरुषि की पोस्ट पर उन्हें गलत ठहराने लगे. ऐसे में अब आरुषि ने पुराना ट्वीट हटाए बिना एक और सफाई देने वाला संदेश दिया है.

आरुषि ने बताया कि विश्वसनीय मीडिया हाउस की खबरों को ध्यान से पढ़ने और देखने के बाद ही जंगलों की आग को लेकर ट्वीट किया था. लेकिन कुछ लोग दोषपूर्ण राजनीति के चलते गलत बयानबाजी कर रहे हैं. आरुषि ने कहा कि मौजूदा सरकार उनकी अपनी सरकार है और उस पर उन्हें पूरा विश्वास है.

पढ़ें- बाजपुर में मिले अजगर के दो दर्जन से ज्यादा अंडे, वीडियो हुआ वायरल

वहीं, वनाग्नि के मामले पर वन विभाग ने संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि आरुषि के मामले पर सरकार कुछ भी बोलने से बच रही है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने आरुषि निशंक पर पूछे सवाल पर कहा कि कुछ लोगों ने गलती से या अनजाने में जंगलों की आग की खबर को फॉरवर्ड किया है, लेकिन जो जानबूझकर गलत वीडियो प्रचारित कर रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

देहरादून: प्रदेश में वनाग्नि की झूठी खबरों को लेकर वन विभाग के अधिकारी ने भले ही मुकदमा दर्ज करवा दिया हो, लेकिन जंगल में आग की खबर से राजनीतिक तपिश का पारा ठंडा नहीं हो रहा है. मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक का भी नाम आने से अब जंगलों में लगी आग का मुद्दा राजनीतिक खींचतान की तरफ बढ़ने लगा है.

tweet of arushi nishank
आरुषि निशंक का ट्वीट.
दरअसल, बीते दिनों उत्तराखंड के जंगलों में आग की खबर को कई लोगों ने पढ़ा और उसे फॉरवर्ड भी किया. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ने भी दो दिन पहले इस पर ट्वीट किया था. इसके बाद कई लोग आरुषि की पोस्ट पर उन्हें गलत ठहराने लगे. ऐसे में अब आरुषि ने पुराना ट्वीट हटाए बिना एक और सफाई देने वाला संदेश दिया है.

आरुषि ने बताया कि विश्वसनीय मीडिया हाउस की खबरों को ध्यान से पढ़ने और देखने के बाद ही जंगलों की आग को लेकर ट्वीट किया था. लेकिन कुछ लोग दोषपूर्ण राजनीति के चलते गलत बयानबाजी कर रहे हैं. आरुषि ने कहा कि मौजूदा सरकार उनकी अपनी सरकार है और उस पर उन्हें पूरा विश्वास है.

पढ़ें- बाजपुर में मिले अजगर के दो दर्जन से ज्यादा अंडे, वीडियो हुआ वायरल

वहीं, वनाग्नि के मामले पर वन विभाग ने संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. हालांकि आरुषि के मामले पर सरकार कुछ भी बोलने से बच रही है. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने आरुषि निशंक पर पूछे सवाल पर कहा कि कुछ लोगों ने गलती से या अनजाने में जंगलों की आग की खबर को फॉरवर्ड किया है, लेकिन जो जानबूझकर गलत वीडियो प्रचारित कर रहे हैं ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.