ETV Bharat / state

विस चुनाव के तारीख के ऐलान के बाद BJP ने भरी 'हुंकार', कहा-हम पूरी तरह तैयार - Uttarakhand assembly elections 2022

चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद भाजपा की प्रतिक्रिया आई है. भाजपा ने फुलप्रूफ तरीके से आगे बढ़ने और वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं से जुड़ने की बात कही है.

after-the-announcement-of-the-dates-of-the-assembly-elections-uttarakhand-bjp-said-that-we-are-fully-prepared
विस चुनाव की तारीखों का ऐलान के बाद BJP ने भरी 'हुंकार'
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:42 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव की तारीखें तय होने के बाद भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार होने की बात कही है. साथ ही पार्टी स्तर पर तमाम रणनीतियों को भी फुलप्रूफ तरीके से आगे बढ़ाने और वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं से जुड़ने की बात कही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि आज से आचार संहिता लागू हो गयी है. बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस चुनाव को लेकर भाजपा ने पिछले 6 माह से अपनी बृहद स्तर पर तैयारी की है. बूथ स्तर तक पार्टी ने अपने कार्यों को जनता के बीच ले जाने का कार्य किया है. जिसके आधार पर पार्टी जनता के बीच चुनाव में जाएगी.

पढ़ें- रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न देने पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

मदन कौशिक ने कहा कि इस बार पार्टी पहले से अधिक मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करेगी. मदन कौशिक ने कहा कि जो भी चुनाव आयोग की गाइडलाइन है,उसका पूरी तरह पालन किया जाएगा. वहीं 15 जनवरी तक प्रदेश में रैलियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, इस दौरान हम 5 लोगों के साथ जन सम्पर्क करेंगे. वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता के साथ जुड़ते हुए अपनी बात पहुचाएंगे.

पढ़ें- RTI में खुलासा: उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम ने कहा हमारी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में बेहतर कार्य किये हैं, जिसका प्रतिवर्ष रिपोर्ट कार्ड भी जनता को सौंपा है. इस पूरे कार्यकाल के दौरान हमारी सरकार ने बहुत बड़े बड़े कार्य किये हैं. जिनको लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम पहले से बड़ा लक्ष्य हासिल करेंगे.

देहरादून: उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है. चुनाव की तारीखें तय होने के बाद भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार होने की बात कही है. साथ ही पार्टी स्तर पर तमाम रणनीतियों को भी फुलप्रूफ तरीके से आगे बढ़ाने और वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं से जुड़ने की बात कही है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि आज से आचार संहिता लागू हो गयी है. बीजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस चुनाव को लेकर भाजपा ने पिछले 6 माह से अपनी बृहद स्तर पर तैयारी की है. बूथ स्तर तक पार्टी ने अपने कार्यों को जनता के बीच ले जाने का कार्य किया है. जिसके आधार पर पार्टी जनता के बीच चुनाव में जाएगी.

पढ़ें- रोडवेज कर्मचारियों को वेतन न देने पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार से मांगा जवाब

मदन कौशिक ने कहा कि इस बार पार्टी पहले से अधिक मजबूती के साथ सत्ता में वापसी करेगी. मदन कौशिक ने कहा कि जो भी चुनाव आयोग की गाइडलाइन है,उसका पूरी तरह पालन किया जाएगा. वहीं 15 जनवरी तक प्रदेश में रैलियों पर प्रतिबंध लगाया गया है, इस दौरान हम 5 लोगों के साथ जन सम्पर्क करेंगे. वर्चुअल माध्यम से कार्यकर्ताओं और जनता के साथ जुड़ते हुए अपनी बात पहुचाएंगे.

पढ़ें- RTI में खुलासा: उत्तराखंड के 95 पूर्व MLA को हर महीने 52 लाख से ज्यादा की पेंशन, ये दिग्गज ले रहे लाभ

वहीं, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त गौतम ने कहा हमारी सरकार ने पिछले 5 वर्षों में बेहतर कार्य किये हैं, जिसका प्रतिवर्ष रिपोर्ट कार्ड भी जनता को सौंपा है. इस पूरे कार्यकाल के दौरान हमारी सरकार ने बहुत बड़े बड़े कार्य किये हैं. जिनको लेकर जनता के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम पहले से बड़ा लक्ष्य हासिल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.