मसूरी: बर्फबारी के बाद देवभूमि में दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बार खबर पहाड़ों की रानी मसूरी से है. यहां घंटाघर से चार दुकान जाने वाली सड़क पर काफी बर्फ होने से जाम की समस्या पैदा हो रही है. इससे स्थानीय लोगों के साथ देश-विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उधर, प्रशासन और नगर पालिका प्रशासन के बेहतर व्यवस्था वाले दावे फेल हो गए हैं. लोगों का कहना है कि जेसीबी या बॉब कार्ट के माध्यम से बर्फ को हटाया जाना चाहिए लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जा रहा है.
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने इलाके में बर्फबारी के बाद हो रही दिक्कतों को लेकर चिंता जताई. कहा कि उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव उत्पल कुमार से बात की है. मसूरी में बर्फबारी के बाद हो रही दिक्कतों को दूर करने का अनुरोध किया है.
पढ़ेंः चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी, औली में भी दिलकश हुआ नजारा
वहीं, पूर्व सभासद रमेश भंडारी पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पालिका अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से नहीं कर रही है. इसका खामियाजा स्थानीय जनता और पर्यटकों को उठाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि पालिका प्रशासन को मसूरी के मुख्य मार्ग के साथ संपर्क मार्ग से जेसीबी के माध्यम से बर्फ को हटाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ.