देहरादून: मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में पत्रकारों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब देश के तमाम राज्यों में पत्रकारों का चेकअप किया जा रहा है. इसी सिलसिले में राजधानी देहरादून में भी पत्रकारों का चेकअप किया गया.
लगभग 150 पत्रकारों का राजधानी देहरादून में चेकअप किया गया. जिसमें ईटीवी भारत के पत्रकार भी शामिल हैं. सुबह से देहरादून के घंटाघर पर स्थित कैलाश हॉस्पिटल के डॉक्टरों की एक टीम पत्रकारों का चेकअप कर रही है. इससे चेकअप में न केवल पत्रकारों से उनके शरीर में हो रही किसी भी तरह की दिक्कतों के बारे में पूछा जा रहा है बल्कि, उनको इस बात की भी सलाह दी जा रही है कि वह क्या करें और क्या न करें.
यह भी पढ़ें-राष्ट्रीय पंचायत दिवस: प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री का संदेश, प्रदेश की 3 पंचायतें पुरस्कार के लिये चुनी गईं
पत्रकार अधीर यादव का कहना है कि यह चेकअप जरूरी है. दिनभर फील्ड में रहने वाला पत्रकार कब किसके संपर्क में आ रहा है, यह कोई नहीं जानता. हालांकि, पत्रकार अपनी तरफ से पूरी सुरक्षा बरत रहे हैं लेकिन, फिर भी यह जरूरी हो जाता है कि डॉक्टरों से एक बार विचार विमर्श और परामर्श ले लिया जाए.