देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. देहरादून जिले में बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के चार मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से एक मसूरी और तीन देहरादून शहर के हैं. देहरादून में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज छह नंबर पुलिया के पास से मिला है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन में छह नंबर पुलिया के पास स्थित सब्जी मंडी को एहतियातन बंद कर दिया है.
मंडी बंद करने के पीछे की वजह यही बताई जा रही है कि जिस इलाके में कोरोना का मरीज मिला है, उस इलाके के लोग भी इस मंडी में आते हैं. ऐसे में यहां कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है.
पढ़ें- देहरादून में मिले तीन और पॉजिटिव, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या पहुंची 75
छह नंबर पुलिया पर लगने वाली मंडी क्षेत्र की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है, जहां रोजाना हजारों की संख्या में लोग सब्जी खरीदने आते हैं, यहां लगभग ठेलियों की संख्या करीब 200 है. यहां ठेली लगाने वाले लोगों का रोजगार इसी से चलता है. लेकिन अब इलाके में कोरोना का मरीज सामने आने के बाद मंडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.
दरअसल, जिसका अंदेशा था वहीं हो रहा है. बाहरी राज्यों से लौटे प्रवासियों ने उत्तराखंड में चुनौतियों का पहाड़ खड़ा कर दिया है. पिछले पांच दिनों बाहरी राज्यों से आए एक जमाती समेत नौ लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. इससे पहले जमातियों ने उत्तराखंड की मुश्किलें बढ़ाई थी.