ETV Bharat / state

एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा 9 नये केस, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 91 - coronavirus treatment

प्रदेश में आज कोरोना के 9 नए केस आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. राजधानी देहरादून में कोरोना के 4 नए केस मिले हैं. इसके साथ ही उधम सिंह नगर भी कोरोना के 4 केस मिले हैं. नैनीताल से एक केस मिला है.

corona tracker uttarakhand
corona tracker uttarakhand
author img

By

Published : May 16, 2020, 9:11 AM IST

Updated : May 16, 2020, 10:17 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 9 नए केस सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई है. एक दिन में प्रदेश में मिलने वाले ये अबतक के सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, अभी तक कुल 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है.

राजधानी देहरादून में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, उधम सिंह नगर में 4 मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 91 पहुंच गया है. वहीं, उधम सिंह नगर में उपचार के बाद एक मरीज और ठीक हो गया है, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 51 हो गई है.

उधम सिंह नगर के जसपुर के रहने वाले दो संक्रमित मरीज टीआरसी और विलेज क्वारंटाइन में रखे गए हैॆं. जिले में आज 4 मामले सामने आए, जिले में कोरोना कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है.

वहीं, उत्तराखंड में आज 549 ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए. प्रदेश में अभी तक 49,176 होम क्वारंटाइन किए गये हैं.

कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा

जिलाकुल संक्रमित स्वस्थ एक्टिव केस
देहरादून442815
उधम सिंह नगर200513
नैनीताल151005
हरिद्वार070601
पौड़ी020101
अल्मोड़ा020101
उत्तरकाशी010001
कुल संख्या915136

पढ़ें- च्छी खबर: लॉन्च किया 'docopd app', मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श

वहीं, बात करें देश की तो पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85,940 पहुंच गई है. कोरोना से अब तक 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30,153 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में आज कोरोना के 9 नए केस सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 पहुंच गई है. एक दिन में प्रदेश में मिलने वाले ये अबतक के सर्वाधिक मामले हैं. वहीं, अभी तक कुल 51 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है.

राजधानी देहरादून में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, उधम सिंह नगर में 4 मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 91 पहुंच गया है. वहीं, उधम सिंह नगर में उपचार के बाद एक मरीज और ठीक हो गया है, जिसके बाद प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 51 हो गई है.

उधम सिंह नगर के जसपुर के रहने वाले दो संक्रमित मरीज टीआरसी और विलेज क्वारंटाइन में रखे गए हैॆं. जिले में आज 4 मामले सामने आए, जिले में कोरोना कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है.

वहीं, उत्तराखंड में आज 549 ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे गए. प्रदेश में अभी तक 49,176 होम क्वारंटाइन किए गये हैं.

कोरोना मरीजों का जिलेवार आंकड़ा

जिलाकुल संक्रमित स्वस्थ एक्टिव केस
देहरादून442815
उधम सिंह नगर200513
नैनीताल151005
हरिद्वार070601
पौड़ी020101
अल्मोड़ा020101
उत्तरकाशी010001
कुल संख्या915136

पढ़ें- च्छी खबर: लॉन्च किया 'docopd app', मरीज घर बैठे डॉक्टरों से ले सकेंगे निःशुल्क परामर्श

वहीं, बात करें देश की तो पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 85,940 पहुंच गई है. कोरोना से अब तक 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30,153 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

Last Updated : May 16, 2020, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.