ऋषिकेशः त्योहारी सीजन आते ही मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं. होली का त्योहार भी नजदीक है. जिसे लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापेमारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में गीतानगर क्षेत्र के एक दुकान से भारी मात्रा में नकली मावा और मिठाई बरामद हुआ है. जिसे प्रशासन ने जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को खाद्य सुरक्षा विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मिठाई की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर गीतानगर के पास एक मिठाई की दुकान से काफी मात्रा में मिलावटी मावा-मिठाई बरामद हुआ. जिसे टीम ने अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, इस कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.
ये भी पढ़ेंः होली पर मिलावट के खेल को पुलिस ने किया फेल, 3 क्विंटल नकली मावा के साथ दो गिरफ्तार
उपजिलाधिकारी प्रेम लाल ने बताया कि त्योहारी सीजन के मद्देनजर खाद्य विभाग की संयुक्त टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. जिसमें गीतानगर के पास एक मिठाई की दुकान से मिलावटी मिठाई और मावे मिले हैं. जिसे टीम ने डिस्पोज कर दिया है. साथ ही कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.