डोइवाला: सरकारी जमीन के साथ-साथ सुसुवा नदी के किनारे भू-माफिया ने कब्जा करने की कोशिश की. मामले की खबर मिलते ही प्रशासनिक टीम हरकत में आ गई और एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान के नेतृत्व में टीम ने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण को हटाया. ये मामला बुधवार शाम का है.
भू-माफिया सरकारी जमीनों के साथ-साथ अब नदियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला डोईवाला के कुड़का नई बस्ती में देखने को मिला. डोईवाला के कुड़का नई बस्ती में भू-माफिया द्वारा सुसुवा नदी के बहाव को रोककर सरकारी जमीन पर पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा था. शिकायत मिलने के बाद एसडीएम डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने टीम को मौके पर भेजा और जायजा लिया, जिस पर मामला सही पाया गया. भू-माफिया द्वारा नदी के किनारे सरकारी जमीन पर लगभग डेढ़ बीघा जमीन पर कब्जा पाया गया.
पढ़ें:उत्तराखंडः याद किए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मनाई गई 103वीं जयंती
एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि एक शिकायत मिली थी. जिसमें कुड़का नई बस्ती पुल के पास इस स्क्रीनिंग प्लांट के बगल में नदी की खाली पड़ी जमीन पर भू-माफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा था. जिसे तहसील प्रशासन की टीम ने जेसीबी से हटा दिया है.