मसूरीः लॉकडाउन के बीच गरीब और जरूरतमदों की लगातार मदद की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने मैकेनिक पंप हाउस और स्प्रिंग रोड में करीब 75 जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया. पुलिस ने भी 80 परिवारों को राशन मुहैया कराया.
एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन में कई गरीब और जरूरतमंद लोगों को राशन देने का काम किया जा रहा है. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे और मास्क नहीं पहन रहे हैं, उनकी मदद नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः मजदूरी नहीं मिलने से श्रमिक परेशान, हरक सिंह रावत ने लिया संज्ञान
मसूरी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि सरकार और प्रशासन की कोशिश है कि गरीब लोगों तक ज्यादा से ज्यादा मदद पहुंचाई जाए. कुछ लोग ऐसे हैं, जिनके पास मदद नहीं पहुंच पा रही है, ऐसे में उन्हें चिह्नित कर उनकी मदद की जा रही है. उन्होंने नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि वो राशन वितरण को लेकर राजनीति ना करें.