ETV Bharat / state

मसूरी में अवैध कब्जे ढहाए गए, ऋषिकेश में MDDA ने 12 निर्माणाधीन बिल्डिंग की सील - मसूरी अतिक्रमण पर कार्रवाई

मसूरी में अवैध कब्जों पर प्रशासन का डंडा चला. इस दौरान प्रशासन ने पशु चिकित्सालय की भूमि पर बने अवैध दुकान को ध्वस्त किया तो नालियों से अतिक्रमण हटवाए. वहीं, ऋषिकेश में एमडीडीए ने 12 अवैध निर्माणों पर सील लगा दिया. पूरे कार्रवाई के दौरान बिल्डिरों ने नेताओं को फोन भी घुमाए, लेकिन अधिकारियों ने हाईकोर्ट का हवाला देकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

Administration Demolish Encroachments in Mussoorie
मसूरी में अवैध कब्जे ढहाए गए
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:22 PM IST

Updated : Jul 28, 2023, 10:23 PM IST

ऋषिकेश में एमडीडीए की कार्रवाई

मसूरी/ऋषिकेशः मसूरी में पशु चिकित्सालय की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई दुकान को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा मॉल रोड, अपर मॉल रोड पर नालियों पर कब्जा जमाए दुकानों को हटाया गया. इस दौरान नायब तहसीलदार विनोद तिवारी और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. उधर, ऋषिकेश में हाईकोर्ट की फटकार के बाद एमडीडीए जागा है. आज एमडीडीए ने 12 अवैध निर्माण को सील किया है.

Illegal Encroachment in Mussoorie
मसूरी में अतिक्रमण पर कार्रवाई

बता दें कि मसूरी मॉल रोड का सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम करीब 7 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इसके तहत मॉल रोड से अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. ताकि, मसूरी की खूबसूरती बनी रहे और ड्रेनेज सिस्टम भी सुचारू रहे. इसी कड़ी नालियों से अतिक्रमण को हटाया गया. मसूरी नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने कहा कि एसडीएम नंदन कुमार के निर्देश के बाद मॉल रोड पर नालियों और सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

मसूरी में अवैध कब्जे पर कार्रवाई

उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पहले भी अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने को कहा गया था, लेकिन कुछ लोगों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसे आज बलपूर्वक हटाया जा रहा है. अगर कोई दोबारा से अतिक्रमण करता है तो उसे नोटिस दिया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान जो खर्च आएगा, उसे भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय की संपत्ति पर कुछ लोगों ने कब्जा कर दुकान बना दी थी. जिसको हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः HC की फटकार के बाद एक्शन में MDDA, ऋषिकेश में 8 अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग सील

ऋषिकेश में MDDA ने 12 अवैध निर्माण पर किया सीलः नैनीताल हाईकोर्ट की फटकार के बाद एमडीडीए एक्शन में आ गई है. इसी कड़ी में एमडीडीए ने 12 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है. सील के साथ छेड़छाड़ करने पर बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है. शुक्रवार को एमडीडीए की टीम विस्थापित कॉलोनी पहुंची. जिससे बिल्डरों में हड़कंप मच गया.

Illegal Encroachment in Mussoorie
निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्रवाई

बिल्डरों ने आनन-फानन में अपनी बिल्डिंगों को सील होने से बचाने के लिए कई नेताओं को फोन भी घुमाए, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर अधिकारियों ने कार्रवाई से हाथ पीछे नहीं खींचे. एक के बाद एक 12 बिल्डिंगों को एमडीडीए के अधिकारियों ने सील कर दिया. इस दौरान बिल्डरों को अधिकारियों ने चेतावनी दी कि सील के साथ छेड़छाड़ की तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

एसडीडीए अधिशासी अभियंता एनके जोशी ने बताया कि कुछ दिन पहले 6 और उसके बाद 8 बिल्डिंगों को एमडीडीए ने सील किया था. आज की कार्रवाई को मिलाकर अब तक 26 बिल्डिंग सील की जा चुकी है. एमडीडीए ने अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को चिन्हित किया है. जिनकी संख्या करीब 60 के पास है. अगले हफ्ते फिर से बड़ी कार्रवाई एमडीडीए करेगा.
ये भी पढ़ेंः BJP के पूर्व राज्यमंत्री पर अवैध निर्माण का आरोप, ठेकेदार और लोगों के बीच तीखी नोकझोंक

ऋषिकेश में एमडीडीए की कार्रवाई

मसूरी/ऋषिकेशः मसूरी में पशु चिकित्सालय की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई दुकान को ध्वस्त किया गया. इसके अलावा मॉल रोड, अपर मॉल रोड पर नालियों पर कब्जा जमाए दुकानों को हटाया गया. इस दौरान नायब तहसीलदार विनोद तिवारी और अतिक्रमणकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. उधर, ऋषिकेश में हाईकोर्ट की फटकार के बाद एमडीडीए जागा है. आज एमडीडीए ने 12 अवैध निर्माण को सील किया है.

Illegal Encroachment in Mussoorie
मसूरी में अतिक्रमण पर कार्रवाई

बता दें कि मसूरी मॉल रोड का सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण का काम करीब 7 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. इसके तहत मॉल रोड से अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा है. ताकि, मसूरी की खूबसूरती बनी रहे और ड्रेनेज सिस्टम भी सुचारू रहे. इसी कड़ी नालियों से अतिक्रमण को हटाया गया. मसूरी नायब तहसीलदार विनोद तिवारी ने कहा कि एसडीएम नंदन कुमार के निर्देश के बाद मॉल रोड पर नालियों और सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.

मसूरी में अवैध कब्जे पर कार्रवाई

उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से पहले भी अतिक्रमणकारियों को कब्जा हटाने को कहा गया था, लेकिन कुछ लोगों ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिसे आज बलपूर्वक हटाया जा रहा है. अगर कोई दोबारा से अतिक्रमण करता है तो उसे नोटिस दिया जाएगा. अतिक्रमण हटाने के दौरान जो खर्च आएगा, उसे भी अतिक्रमणकारियों से वसूला जाएगा. उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सालय की संपत्ति पर कुछ लोगों ने कब्जा कर दुकान बना दी थी. जिसको हटा दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः HC की फटकार के बाद एक्शन में MDDA, ऋषिकेश में 8 अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग सील

ऋषिकेश में MDDA ने 12 अवैध निर्माण पर किया सीलः नैनीताल हाईकोर्ट की फटकार के बाद एमडीडीए एक्शन में आ गई है. इसी कड़ी में एमडीडीए ने 12 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है. सील के साथ छेड़छाड़ करने पर बिल्डरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की चेतावनी भी दी है. शुक्रवार को एमडीडीए की टीम विस्थापित कॉलोनी पहुंची. जिससे बिल्डरों में हड़कंप मच गया.

Illegal Encroachment in Mussoorie
निर्माणाधीन बिल्डिंग पर कार्रवाई

बिल्डरों ने आनन-फानन में अपनी बिल्डिंगों को सील होने से बचाने के लिए कई नेताओं को फोन भी घुमाए, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देकर अधिकारियों ने कार्रवाई से हाथ पीछे नहीं खींचे. एक के बाद एक 12 बिल्डिंगों को एमडीडीए के अधिकारियों ने सील कर दिया. इस दौरान बिल्डरों को अधिकारियों ने चेतावनी दी कि सील के साथ छेड़छाड़ की तो उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा.

एसडीडीए अधिशासी अभियंता एनके जोशी ने बताया कि कुछ दिन पहले 6 और उसके बाद 8 बिल्डिंगों को एमडीडीए ने सील किया था. आज की कार्रवाई को मिलाकर अब तक 26 बिल्डिंग सील की जा चुकी है. एमडीडीए ने अवैध निर्माणाधीन बिल्डिंग को चिन्हित किया है. जिनकी संख्या करीब 60 के पास है. अगले हफ्ते फिर से बड़ी कार्रवाई एमडीडीए करेगा.
ये भी पढ़ेंः BJP के पूर्व राज्यमंत्री पर अवैध निर्माण का आरोप, ठेकेदार और लोगों के बीच तीखी नोकझोंक

Last Updated : Jul 28, 2023, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.