ETV Bharat / state

दून की सड़कों के 'खूनी' कट को दुरुस्त करने के निर्देश, बैठक से गायब रहे NHAI के अफसर

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों की प्रगति को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव कुमार बरनवाल ने बैठक की. बैठक में उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

dehradun
देहरादून में समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 9:38 AM IST

देहरादून: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों की प्रगति को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवकुमार बरनवाल ने बैठक की. अपर जिलाधिकारी ने एनएचएआई (National Highways Authority of India) से कोई प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. बैठक में उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से जनपद में चिह्नित किए गए ब्लैक स्पाॅट की जानकारी ली. साथ ही बैठक में बताया गया कि 49 ब्लैक स्पाॅट में से 30 ब्लैक स्पाॅट का सुधारीकरण कर लिया गया है और 19 ब्लैक स्पाॅट पर सुधारीकरण का कार्य अभी बाकी है. इनमें लोनिवि के 4, एनएच के 15 सुधारीकरण के लिए शेष हैं. इसी प्रकार जनपद अंतर्गत चिह्नित 147 दुर्घटना संभावित स्थल (ब्लैक स्पाॅट) में से 142 पर सुधार किया गया है, जबकि 5 पर कार्य अवशेष है. लोनिवि के 4 और एनएचएआई के 1 स्पाॅट पर कार्य होना बाकी है.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग विधायक चौधरी ने अधिकारियों को लगाई लताड़, कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने एनएचएआई से कोई प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए. अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवकुमार बरनवाल ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ब्लैक स्पाॅट पर सुधारीकरण का कार्य बाकी है, सभी संयुक्त रूप से ऐसे स्थलों का निरीक्षण कर जल्द कार्य पूर्ण कर लें. साथ ही पुलिस और परिवहन विभाग को ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड सहित गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-पार्किंग समस्या को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

बता दें कि 2021 में 365 दुर्घटनाएं हुई जिनमें 165 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 247 व्यक्ति घायल हुए. सबसे अधिक दुर्घटनाएं ओवर स्पीड और रैश ड्राइविंग सहित गलत दिशा में वाहन चलाने से हुई. इसी प्रकार परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा कुल 1,35,934 चालान किए गए. सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, नशे की हालत में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, ओवरलोडिंग, रेड लाइट जंप करने के 10,350 मामलों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई. इसी प्रकार गलत दिशा में वाहन चलाने पर 890 मामलों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई.

देहरादून: जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति के कार्यों की प्रगति को लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवकुमार बरनवाल ने बैठक की. अपर जिलाधिकारी ने एनएचएआई (National Highways Authority of India) से कोई प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है. बैठक में उन्होंने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संबंधित कार्यदायी संस्थाओं से जनपद में चिह्नित किए गए ब्लैक स्पाॅट की जानकारी ली. साथ ही बैठक में बताया गया कि 49 ब्लैक स्पाॅट में से 30 ब्लैक स्पाॅट का सुधारीकरण कर लिया गया है और 19 ब्लैक स्पाॅट पर सुधारीकरण का कार्य अभी बाकी है. इनमें लोनिवि के 4, एनएच के 15 सुधारीकरण के लिए शेष हैं. इसी प्रकार जनपद अंतर्गत चिह्नित 147 दुर्घटना संभावित स्थल (ब्लैक स्पाॅट) में से 142 पर सुधार किया गया है, जबकि 5 पर कार्य अवशेष है. लोनिवि के 4 और एनएचएआई के 1 स्पाॅट पर कार्य होना बाकी है.

पढ़ें-रुद्रप्रयाग विधायक चौधरी ने अधिकारियों को लगाई लताड़, कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश

अपर जिलाधिकारी ने एनएचएआई से कोई प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए. अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवकुमार बरनवाल ने बताया कि संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन ब्लैक स्पाॅट पर सुधारीकरण का कार्य बाकी है, सभी संयुक्त रूप से ऐसे स्थलों का निरीक्षण कर जल्द कार्य पूर्ण कर लें. साथ ही पुलिस और परिवहन विभाग को ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड सहित गलत दिशा में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पढ़ें-पार्किंग समस्या को लेकर मुख्य सचिव ने की बैठक, सभी जिलाधिकारियों को दिए निर्देश

बता दें कि 2021 में 365 दुर्घटनाएं हुई जिनमें 165 व्यक्तियों की मृत्यु हुई और 247 व्यक्ति घायल हुए. सबसे अधिक दुर्घटनाएं ओवर स्पीड और रैश ड्राइविंग सहित गलत दिशा में वाहन चलाने से हुई. इसी प्रकार परिवहन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा कुल 1,35,934 चालान किए गए. सड़क सुरक्षा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड, नशे की हालत में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, ओवरलोडिंग, रेड लाइट जंप करने के 10,350 मामलों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई. इसी प्रकार गलत दिशा में वाहन चलाने पर 890 मामलों पर कार्रवाई की संस्तुति की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.