देहरादूनः उत्तराखंड में सहकारी बैंक की लोन प्रणाली (Cooperative Bank Loan) पर गंभीर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. स्थिति ये है कि कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को ही योजनाओं का लाभ दिए जाने का आरोप लगा दिया है. दरअसल, हाल ही में बीजेपी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को दिए गए लाखों के लोन चुकता न करने का मामला प्रकाश में आया था. जिसके बाद कांग्रेस, बीजेपी सरकार पर हमलावर दिख रही है.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री को सहकारी बैंक की ओर से दिए गए 65 लाख रुपए के कमर्शियल ऋण पर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने साफ किया है कि मानकों से हटकर बीजेपी सरकार अपनी ही पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को योजनाओं का लाभ दे रही है. बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी (BJP State General Secretary Aditya Kothari) को जिस तरह से 65 लाख का ऋण (Aditya Kothari Loan Case) दिया गया और उनकी ओर से यह ऋण जमा नहीं किया गया. यह इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.
ये भी पढ़ेंः BJP महामंत्री आदित्य कोठारी के लोन नहीं चुकाने पर भड़की कांग्रेस, चुप्पी पर उठाए सवाल
कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेराः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Congress State President Karan Mahara) का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है, बल्कि उनके पास और भी कई ऐसी जानकारियां हैं. जिसमें पार्टी के नेता सरकारी योजनाओं का धड़ल्ले से उपयोग कर रहे हैं. जबकि, आम लोगों तक योजनाएं नहीं पहुंच पा रही. कांग्रेस के आरोपों को लेकर जहां पहले बीजेपी चुप्पी साधे हुई थी तो वहीं अब खुद प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने सामने आ गए हैं और उन पर लगे आरोपों का जवाब दिया है.
आदित्य कोठारी ने दी सफाईः बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि यह मामला राजनीतिक नहीं है और यह पूरी तरह से उनका निजी मामला है, लेकिन इसके बावजूद इस मामले का राजनीतिकरण करते हुए साजिश के तहत गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही तरीके से ऋण लिया है और यह मामला फिलहाल ट्रिब्यूनल में चल रहा है. मामले में संबंधित अधिकारी को अंधेरे में रखकर कार्रवाई के आदेश करवाए गए हैं.
कांग्रेस सरकार में मिला लोन, यह कोई बड़ा विषय नहींः उन्होंने कहा कि जहां तक सवाल सरकार से बीजेपी नेताओं को योजनाओं का लाभ दिलाने की बात है तो उनको यह ऋण कांग्रेस की सरकार में मिला (Aditya kothari not Returning Loan) था. यह बीजेपी को बदनाम करने की साजिश है. इसलिए यह कोई बड़ा विषय नहीं है.
ये भी पढ़ेंः लोन नहीं चुकाने पर BJP महामंत्री को कुर्की का नोटिस, होटल के लिए लिया था 65 लाख का कर्ज