देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग में अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) प्रशासन, इंटेलिजेंस और डायरेक्टर विजिलेंस सेवाएं देने वाले आईपीएस वी.विनय कुमार का आईबी दिल्ली के लिए चयन हुआ है. जिसको लेकर पुलिस मुख्यालय डीजीपी अनिल कुमार रतूड़ी सहित सभी आला अधिकारियों द्वारा उनको प्रतिनियुक्ति में जाने की विदाई देते हुए मुख्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया. इस दौरान डीजीपी रतूड़ी द्वारा उत्तराखंड पुलिस की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया.
![देहरादून](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-deh-04-adg-vis-7200628_05102020185708_0510f_02795_293.jpg)
अब वी.विनय कुमार आईबी में अपनी सेवाएं देंगे
बता दे कि आईपीएस वी.विनय कुमार 5 अक्टूबर 2017 को 3 वर्ष के रिवर्स डेपुटेशन पर उत्तराखंड आए थे. 3 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात उनके अनुरोध पर शासन द्वारा प्रतिनियुक्ति दिल्ली आईबी के लिए उनको रिलीफ किया गया हैं.
वी विनय कुमार की अधिकांश सेवाएं आईबी में रही हैं.
डेपुटेशन में दिल्ली पर जाने वाले एडीजी वी.विनय कुमार 1990 उत्तराखंड आईपीएस कैडर के अधिकारी हैं. मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले आईपीएस विनय कुमार अपने सर्विस का अधिकांश समय केंद्रीय सेवाओं में ही बिताएं हैं. 3 जनवरी 2017 को आईपीएस विनय कुमार दिल्ली आईबी से बतौर आईजी के पद पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में सेवाएं देने पहुंचे थे. वर्तमान समय में वह अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन (एडमिन) इंटेलिजेंस और डायरेक्टर विजिलेंस का कार्यभार देख रहे थे.
6 दिसंबर 2020 आईबी ज्वाइन करेंगे वी विनय कुमार
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली आईबी में नियुक्ति पाने वाले एडीजी वी विनय कुमार फिलहाल 2 महीने अवकाश पर रहेंगे. उसके उपरांत 6 दिसंबर 2020 को वह बतौर दिल्ली आईबी मुख्यालय में फिर से एडीजी पद पर अपनी सेवाएं देंगे. आईपीएस वी.विनय कुमार 2023 में तय सर्विस अवधि के मुताबिक सेवानिवृत्त होंगे.