देहरादून: दिल्ली पुलिस के एडिशनल एसएचओ ने देहरादून के बसंत विहार थाने में टिहरी जनपद में तैनात उत्तराखंड पुलिस के एक कॉन्स्टेबल और उसके दो साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि तीनों ने शराब के नशे में उनके घर में घुसकर गाली-गलौज कर मारपीट की और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनात रजनीश कुमार ने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है. उनका आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले आनंद वर्मा, वरुण धवन और आशु नेगी ने उनके घर में घुसकर परिवार के सभी सदस्यों के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई.
पढ़ें- विधायक ब्लैकमेल मामला: आरोपित महिला के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल
थाना बसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि रजनीश कुमार की तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.