देहरादून: एक मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. महाशिवरात्रि के मौके पर देहरादून के बड़े मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. खास कर देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर में रात से ही भीड़ लगनी होनी शुरू हो जाती है. ऐसे में मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है.
देहरादून पुलिस ने महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के सभी बड़े मंदिरों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. साथ में पीएससी को भी मंदिरों में तैनात किया गया है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने शहर के बड़े मंदिरों में आज रात से ही सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाये जाने के निर्देश दिये हैं.
पढ़ें- गजराज का खौफ: हरिद्वार में रेलवे स्टेशन पर पहुंचा हाथी तो ऋषिकेश के रामझूला में भी दिखी चहलकदमी
बता दें देहरादून के टपकेश्वर मंदिर, रायपुर के पास शिव मंदिर सहित कई बड़े मंदिरों में आधी रात से ही शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए लाइन लग जाती है. जिसके चलते मंदिरों में काफी भीड़ देखने को मिलती है. मंदिरों में भीड़ नियंत्रण में रहे, सुरक्षा व्यवस्था बनी रही है उसके लिए पुलिस ने तैयारियां की हैं. साथ में ही कोरोना संक्रमण के बचाव, सोशल डिस्टेंसिंग और उसकी गाइडलाइन का पालन भी पुलिस सख्ती से करवाएगी.