देहरादून: कोरोना महामारी से बचने के लिए अभी तक कोई दवा नहीं बनी है. ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए बचाव ही एक मात्र उपाय है. कोरोना सक्रंमण से बचने और इसकी कड़ी को तोड़ने के लिए सबसे बड़ा हथियार लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग माना जा रहा है. जिसे लेकर सरकार, संस्था, कलाकार, समाजसेवी समेत कई लोग इस महामारी के प्रति जागरुक कर रहे हैं. इसी क्रम में टिक टॉक पर मधुबाला की हमशक्ल के नाम से पहचान रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल ने भी वीडियो संदेश के जरिए जागरुकता फैला रही हैं.
मधुबाला की छवि से पहचान रखने वाली देहरादून की बॉलीवुड एक्ट्रेस : प्रियंका कंडवाल
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के जानलेवा संक्रमण को लेकर लगातार जागरुकता का अभियान जारी है. इसी क्रम में देहरादून में रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल ने उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से एक जागरुक करने वाला वीडियो बनाया है. प्रियंका ने मधुबाला के पुराने गीत पर नए बोल पिरोकर जागरुकता भरा वीडियो बनाया है, जो कोरोना वायरस से बचने का संदेश देता है. बीते जमाने की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला के नाम से मशहूर प्रियंका कंडवाल इन दिनों अपने घर पर हैं.
छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली प्रियंका कंडवाल ने यह वीडियो घर पर शूट कर एडिट करवाया है. हालांकि "मिस्टर एंड मिसेस 55" फिल्म से लिए गए गीत के नए बोल उत्तराखंड पुलिस के जवान शैलेंद्र शर्मा द्वारा लिखे गए गए हैं. शैलेंद्र शर्मा ने इससे पहले भी बॉलीवुड में सलमान खान से लेकर कई फिल्मों के लिए गीत लिखे चुके हैं.
उत्तराखंड पुलिस ने फेसबुक पेज पर यह अपलोड किया यह वीडियो
लॉकडाउन में इन दिनों एक्ट्रेस प्रियंका कंडवाल अपने देहरादून स्थित घर पर ही यह वीडियो बनाया है. यह खूबसूरत जागरूकता भरा वीडियो उत्तराखंड पुलिस विभाग ने अपने अधिकारिक फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
वहीं, कोरोना जैसी जानलेवा घातक बीमारी को लेकर जागरुकता भरा बनाया गया यह वीडियो मधुबाला की फिल्म "मिस्टर एंड मिसेस 55" से लिया गया है. इस फिल्मी धुन पर नए बोल पिरोकर बनाया गया यह वीडियो संदेश देता है कि किस तरह से हमें कोरोना संक्रमण से सावधान रहकर बचाव करना चाहिए. विश्व जगत में अब तक की सबसे बड़ी महामारी के रूप में फैल चुके कोरोना वायरस को लेकर प्रियंका कंडवाल के इस वीडियो की चर्चाएं भी खूब उत्तराखंड पुलिस में हो रही है.
ये भी पढ़े: ऋषि कपूर का देहरादून से था खास लगाव, दोस्त ने सुनाई 'चिंटू' की कहानी
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान प्रियंका कंडवाल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते घर पर रहकर उन्हें ख्याल आया कि उन्हें कोरोना महामारी को लेकर कुछ जागरुकता का काम करना चाहिए. ऐसे में उन्होंने उत्तराखंड राज्य में अपराध व कानून व्यवस्था की कमान संभालने वाले महानिदेशक अशोक कुमार से इस बात की गुजारिश की कि वह एक ऐसा वीडियो उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से बनाना चाहती है, जो कोरोना संक्रमण के बचाव और इस जंग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करे. कोरोना योद्धा दिन रात सराहनीय कार्य कर रहे हैं. जिसके बाद डीजी अशोक कुमार से मंजूरी मिलने के बाद उन्होंने इस वीडियो को तैयार कर जनहित में समर्पित किया.