ETV Bharat / state

पाबंदी के बाद भी रेस्टोरेंट संचालक को जारी किया गया एकदिवसीय लाइसेंस, होगी कार्रवाई - देहरादून आबकारी विभाग लेटेस्ट न्यूज

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्टोरेंट द्वारा गलत तरीके से एक दिवसीय बार लाइसेंस लिया गया है. इस मामले में आबकारी विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है.

Action will be taken against the officer who issued the ODI license to the restaurant operator
पाबंदी के बाद भी रेस्टोरेंट संचालक को जारी किया गया एकदिवसीय लाइसें
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 8:49 PM IST

देहरादून: राजधानी में इस साल आबकारी विभाग से एक दिवसीय बार लाइसेंस बनाने की अनुमति नहीं मिली है. मगर राजपुर स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक ने अनुमति नहीं होने पर भी एक दिवसीय बार लाइसेंस लेकर शनिवार को अपने रेस्टोरेंट में पार्टी आयोजित कराई. रेस्टोरेंट में हो रही पार्टी की जानकारी जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची. लाइसेंस चेक करने के बाद आबकारी अधिकारी से जानकारी ली गई तो विभाग से इस तरह का लाइसेंस जारी न होने की बात पता चली.

यह भी पढ़ें-नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को तीसरा टाइगर रिजर्व बनाने की सिफारिश, सैलानियों की बढ़ेगी आमद

जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बाद निर्देश जारी किए गए है कि लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दीपेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जाखन राजपुर स्थित रेस्टोरेंट के लिए शनिवार के लिए एक दिवसीय बार लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. आबकारी विभाग ने एक दिवसीय लाइसेंस जारी करते समय रेस्टोरेंट होने का जिक्र नहीं किया. रेस्टोरेंट संचालक ने एक दिवसीय बार लाइसेंस होने के बाद निमंत्रण दे डाला.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

शनिवार की रात को रेस्टोरेंट में पार्टी आयोजित की गई. जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्टोरेंट संचालक का लाइसेंस चेक किया. उसके बाद पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो पता चला कि जिस आबकारी अधिकारी ने यह लाइसेंस बनाया है वह इस क्षेत्र का नहीं है. साथ ही आबकारी अधिकारी द्वारा 100 लोगों की पार्टी के लिए लाइसेंस जारी किया गया था. इतना ही नहीं लाइसेंस जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्टोरेंट द्वारा गलत तरीके से एक दिवसीय बार लाइसेंस लिया गया है. इस मामले में आबकारी विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है. रेस्टोरेंट संचालक को बार लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: राजधानी में इस साल आबकारी विभाग से एक दिवसीय बार लाइसेंस बनाने की अनुमति नहीं मिली है. मगर राजपुर स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक ने अनुमति नहीं होने पर भी एक दिवसीय बार लाइसेंस लेकर शनिवार को अपने रेस्टोरेंट में पार्टी आयोजित कराई. रेस्टोरेंट में हो रही पार्टी की जानकारी जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची. लाइसेंस चेक करने के बाद आबकारी अधिकारी से जानकारी ली गई तो विभाग से इस तरह का लाइसेंस जारी न होने की बात पता चली.

यह भी पढ़ें-नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को तीसरा टाइगर रिजर्व बनाने की सिफारिश, सैलानियों की बढ़ेगी आमद

जिलाधिकारी के संज्ञान में मामला आने के बाद निर्देश जारी किए गए है कि लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि दीपेंद्र कुमार ने शुक्रवार को जाखन राजपुर स्थित रेस्टोरेंट के लिए शनिवार के लिए एक दिवसीय बार लाइसेंस के लिए आवेदन किया था. आबकारी विभाग ने एक दिवसीय लाइसेंस जारी करते समय रेस्टोरेंट होने का जिक्र नहीं किया. रेस्टोरेंट संचालक ने एक दिवसीय बार लाइसेंस होने के बाद निमंत्रण दे डाला.

ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

शनिवार की रात को रेस्टोरेंट में पार्टी आयोजित की गई. जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्टोरेंट संचालक का लाइसेंस चेक किया. उसके बाद पुलिस द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया, तो पता चला कि जिस आबकारी अधिकारी ने यह लाइसेंस बनाया है वह इस क्षेत्र का नहीं है. साथ ही आबकारी अधिकारी द्वारा 100 लोगों की पार्टी के लिए लाइसेंस जारी किया गया था. इतना ही नहीं लाइसेंस जिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि रेस्टोरेंट द्वारा गलत तरीके से एक दिवसीय बार लाइसेंस लिया गया है. इस मामले में आबकारी विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है. रेस्टोरेंट संचालक को बार लाइसेंस जारी करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.