देहरादून : अगर आप सड़क पर रैश ड्राइविंग और स्टंट कर रहे हैं, तो अब आपकी खैर नहीं है. अब ऐसे युवकों पर यातायात पुलिस नजर रखने वाली है. दरअसल, एसपी ट्रैफिक के निर्देश के बाद यातायात पुलिस ने ऐसे युवकों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. अभियान के तहत अगर आप सड़क पर रैश ड्राइविंग और स्टंट करते समय मौके से बच निकले तो यातायात पुलिस आपके घर तक पहुंच कर कार्रवाई करेगी. साथ ही रात को भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस घर पहुंच कर करेगी कार्रवाई
अक्सर सड़क पर रैश ड्राइविंग और स्टंट की शिकायत पुलिस को मिलती रहती है. पुलिस के पहुंचते ही रैश ड्राइवर और स्टंट चालक मौके से फरार हो जाते हैं. इससे ऐसे युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाती है. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. एसपी के निर्देश पर यातायात पुलिस और सीपीयू ऐसे युवकों को कैमरों की मदद से ट्रेस करने का काम करेगी. वाहन के नंबर प्लेट ट्रेस होने के बाद पुलिस इनके घर पर पहुंच कर कार्रवाई करेगी. इसके अलावा देहरादून में यातायात समस्या से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस देर रात तक सड़कों पर निगरानी करेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से यातायात पर निगरानी रखी जाएगी. बता दें कि ट्रैफिक पुलिस रात 8 बजे तक ड्यूटी पर रहती थी, लेकिन अब 9:30 बजे तक ट्रैफिक पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात रहेंगे.
ये भी पढ़ें: देहरादूनः तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दोनों छात्रों की मौत
यातायात पुलिस कर्मी और सीपीयू को दी जिम्मेदारी
एसपी ट्रैफिक स्वप्न सिंह ने बताया कि जो यातायात पुलिस कर्मी और सीपीयू ड्यूटी पर तैनात हैं, उनको जिम्मेदारी दी गई है कि अगर कोई रैश ड्राइविंग और स्टंट कर रहा है, उसकी वीडियोग्राफी की जाए. इससे उसका वाहन का नंबर कैमरे में कैद हो जाएगा. जिस आधार पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.