ETV Bharat / state

शासकीय आवास पर कब्जा जमाए उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई, दल-बल के साथ मौके पर पहुंची आर्मी

छावनी परिषद उपाध्यक्ष से शासकीय आवास खाली कराने के लिए आर्मी ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. बुधवार की सुबह लाव लश्कर के साथ आर्मी के अधिकारी मकान खाली कराने पहुंचे.

छावनी परिषद
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Oct 23, 2019, 1:07 PM IST

मसूरीः लंबे समय से सरकारी आवास पर कब्जा जमाए बैठे छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद के खिलाफ आर्मी अब आक्रामक मूड में आ गयी है. इस संबंध में छावनी परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आवास खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुधवार की सुबह 6 बजे मिलिट्री और पुलिस फोर्स लाव लश्कर के साथ महेश चंद के आवास पर पहुंची. साथ ही कब्जा मुक्त करने की दिशा में कार्य किया.

छावनी परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई

अधिकारियों ने उनसे तुरंत आवास खाली करने को कहा, परंतु महेश चंद ने कहा कि उनको कोर्ट में 30 अक्टूबर को सुनवाई के लिए बुलाया गया है. ऐसे में एकाएक सुबह कार्रवाई करना करना गलत है. उन्होंने कुछ कागजात भी दिखाए, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी. इस दौरान काफी गहमागहमी भी हुई, साथ ही तनाव की स्थिति देखने को मिली.

यह भी पढ़ेंः मुंबई में BCCI उपाध्यक्ष की शपथ लेंगे महिम वर्मा, 24 अक्टूबर को होगी नई कार्यकारिणी की बैठक

वहीं आर्मी के अधिकारियों का साफ कहना है कि उनको 1 महीने पहले ही नोटिस भेजकर बता दिया गया था. ऐसे में उपाध्यक्ष महेश चंद कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही आर्मी और प्रशासन अब नियामनुसार कार्रवाई करेगा.

दूसरी ओर महेश चंद का कहना है कि उनको कुछ और समय दिया जाए जिससे वह अपनी बात रख सकें. परंतु आर्मी मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है उन्हें अतिरिक्त समय अब नहीं दिया जाएगा. आर्मी के अधिकारियों ने महेश चंद से पूरी तरह से आवास खाली कराने का मन बना लिया है. वहीं कब्जा मुक्त करने के लिए भारी मात्रा में फोर्स लेकर मौके पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक वहां भारी फोर्स के बीच कार्रवाई जारी है. दूसरी ओर इस मामले को लेकर आर्मी और प्रशासन के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

2014 से अनिधकृत रूप से रह रहे हैं
अधिकारियों के अनुशार छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद यहां 2014 से रह रहे हैं. मसूरी के प्राइम लोकेशन वाले इस आवास में महेश चंद का पूरा परिवार रहता है. उनके पिता छावनी परिषद में कार्यरत थे, जोकि वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हो गए थे. ऐसे में नियमानुसार उन्हें 90 दिन में आवास खाली कर देना था, लेकिन उन्होंने आवास खाली नहीं किया. वे अनिधकृत रूप से रह रहे हैं. हालांकि 2015 में महेश चंद छावनी परिषद के उपाध्यक्ष चुने गए.

मसूरीः लंबे समय से सरकारी आवास पर कब्जा जमाए बैठे छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद के खिलाफ आर्मी अब आक्रामक मूड में आ गयी है. इस संबंध में छावनी परिषद ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आवास खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुधवार की सुबह 6 बजे मिलिट्री और पुलिस फोर्स लाव लश्कर के साथ महेश चंद के आवास पर पहुंची. साथ ही कब्जा मुक्त करने की दिशा में कार्य किया.

छावनी परिषद उपाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई

अधिकारियों ने उनसे तुरंत आवास खाली करने को कहा, परंतु महेश चंद ने कहा कि उनको कोर्ट में 30 अक्टूबर को सुनवाई के लिए बुलाया गया है. ऐसे में एकाएक सुबह कार्रवाई करना करना गलत है. उन्होंने कुछ कागजात भी दिखाए, लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी. इस दौरान काफी गहमागहमी भी हुई, साथ ही तनाव की स्थिति देखने को मिली.

यह भी पढ़ेंः मुंबई में BCCI उपाध्यक्ष की शपथ लेंगे महिम वर्मा, 24 अक्टूबर को होगी नई कार्यकारिणी की बैठक

वहीं आर्मी के अधिकारियों का साफ कहना है कि उनको 1 महीने पहले ही नोटिस भेजकर बता दिया गया था. ऐसे में उपाध्यक्ष महेश चंद कानून का उल्लंघन कर रहे हैं. साथ ही आर्मी और प्रशासन अब नियामनुसार कार्रवाई करेगा.

दूसरी ओर महेश चंद का कहना है कि उनको कुछ और समय दिया जाए जिससे वह अपनी बात रख सकें. परंतु आर्मी मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है उन्हें अतिरिक्त समय अब नहीं दिया जाएगा. आर्मी के अधिकारियों ने महेश चंद से पूरी तरह से आवास खाली कराने का मन बना लिया है. वहीं कब्जा मुक्त करने के लिए भारी मात्रा में फोर्स लेकर मौके पर पहुंची. समाचार लिखे जाने तक वहां भारी फोर्स के बीच कार्रवाई जारी है. दूसरी ओर इस मामले को लेकर आर्मी और प्रशासन के अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

2014 से अनिधकृत रूप से रह रहे हैं
अधिकारियों के अनुशार छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद यहां 2014 से रह रहे हैं. मसूरी के प्राइम लोकेशन वाले इस आवास में महेश चंद का पूरा परिवार रहता है. उनके पिता छावनी परिषद में कार्यरत थे, जोकि वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हो गए थे. ऐसे में नियमानुसार उन्हें 90 दिन में आवास खाली कर देना था, लेकिन उन्होंने आवास खाली नहीं किया. वे अनिधकृत रूप से रह रहे हैं. हालांकि 2015 में महेश चंद छावनी परिषद के उपाध्यक्ष चुने गए.

Intro:summary


मसूरी छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद द्वारा सरकारी कमरे पर कब्जा को खाली कराने को लेकर छावनी परिषद के मिलिट्री और पुलिस फोर्स सुबह करीब 6 बजे छावनी परिषद पहुंची और उपाध्यक्ष महेश चंद को घर तत्काल खाली करने के लिए कहा गया परंतु उपाध्यक्ष महेश चंद ने कहा कि उनको कोर्ट में 30 सितंबर और सुनवाई के लिए बुलाया गया है और ऐसे में एकाएक सुबह आकर कार्रवाई करना करना उनके खिलाफ एक षड्यंत्र है उन्होंने कहा कि वह इस कार्यवाही के पूर्व विरोध कर रहे हैं और वह किसी भी हाल में घर खाली नहीं करेंगे


Body:वही छावनी परिषद के अधिकारी का साफ कहना है कि उनको 1 महीने पहले ही नोटिस भेजकर बता दिया गया था कि आज कार्रवाई अमल में लाई जानी है ऐसे में उपाध्यक्ष महेश चंद कानून और छावनी परिषद के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह निर्देशों का हर हाल में पालन करेंगे वह कोशिश कर रहे हैं कि वह प्यार से कार्रवाई को अमल में लाएं अन्यथा कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है सुबह से ही छावनी परिषद के उपाध्यक्ष अपने गेट के बाहर खड़े होकर कार्यवाही का विरोध कर रहे हैं और उनका कहना है कि उनको कुछ समय दिया जाए जिससे वह अपनी बात कह सकें परंतु छावनी परिषद के अधिकारी और पुलिस को मानने को तैयार नहीं है उनका कहना है कि किसी भी तरीके का समय नहीं दिया जाएगा


Conclusion:छावनी परिषद में कार्रवाई को लेकर छावनी परिषद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और उनका कहना है कि एकाएक कार्रवाई से सभी लोग हैरान हैं वहीं पूरे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है
Last Updated : Oct 23, 2019, 1:07 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.