ETV Bharat / state

फुटपाथ को पार्किंग बनाने वाले देहरादून के तीन होटलों पर कार्रवाई, अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश - जिलाधिकारी सोनिका

देहरादून में रोड पर पार्किंग और अतिक्रमण को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. पुलिस ने होटलों में वाहनों की पार्किंग ना होने पर, होटल संचालकों पर चालान की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश पर शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 7:33 AM IST

देहरादून: जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा शहर भर में 5 जोन बनाकर अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. लेकिन अब अतिक्रमण को लेकर यातायात पुलिस भी सख्त हो गई है. यातायात पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फुटपाथ पर अवैध कब्जा नहीं छोड़ा तो महंगे और लग्जरी होटलों पर मुकदमा किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर डीएम सोनिका के निर्देश पर प्रशासन ने अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की.

यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र के अंर्तगत स्थित होटलों में वाहनों की पार्किंग ना होने पर 3 होटल संचालकों पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की. साथ ही एक हफ्ते तक यातायात पुलिस, ऐसे होटलों को चिन्हित करेगी. उसके बाद भी सुधार नहीं आया तो होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. यातायात पुलिस देहरादून शहर क्षेत्र के अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन कुछ वाहन चालक, होटल संचालक और कॉम्प्लेक्स स्वामी यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे हैं. वाहनों को मार्ग पर ही खड़ा करवाया जा रहा है.

इसी क्रम में एसपी ट्रैफिक के निर्देशन पर 3 होटल संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि शहर क्षेत्र के अंतर्गत सभी होटल संचालकों से अपील की है कि होटल में आने वाले व्यक्तियों के वाहनों को अपने पार्किंग स्थल में पार्क करवाया जाए. जिससे यातायात व्यवस्था बाधित ना हो, उन्होंने कहा कि ऐसा ना करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-देहरादून में कैमरों और ड्रोन से हुए करीब 5 हजार चालान, ट्रैफिक पुलिस नहीं कर पाई 5 करोड़ की वसूली

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा: शहर में तीसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी के निर्देशन में पांचों जोनों की टीमों द्वारा अपने-अपने जोन में चिन्हित 46 स्थानों से बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की. साथ ही जिलाधिकारी सोनिका ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है. वह अपने अतिक्रमण जल्द हटा लें, नहीं तो अतिक्रमण पाए जाने की दशा में दोगुनी राशि के चालान के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए हैं. पांचों टीमों द्वारा चिन्हित 46 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की गई. नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 126 चालान करते हुए लगभग धनराशि 120,500 रुपए के चालान किए गए हैं. साथ ही पुलिस टीम द्वारा एमवीएक्ट में 131 चालान करते हुए लगभग धनराशि 65,500 रुपए का चालान किया गया.

देहरादून: जिला प्रशासन, नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा शहर भर में 5 जोन बनाकर अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है. लेकिन अब अतिक्रमण को लेकर यातायात पुलिस भी सख्त हो गई है. यातायात पुलिस ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि फुटपाथ पर अवैध कब्जा नहीं छोड़ा तो महंगे और लग्जरी होटलों पर मुकदमा किया जाएगा. वहीं दूसरी ओर डीएम सोनिका के निर्देश पर प्रशासन ने अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की.

यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र के अंर्तगत स्थित होटलों में वाहनों की पार्किंग ना होने पर 3 होटल संचालकों पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की. साथ ही एक हफ्ते तक यातायात पुलिस, ऐसे होटलों को चिन्हित करेगी. उसके बाद भी सुधार नहीं आया तो होटल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. यातायात पुलिस देहरादून शहर क्षेत्र के अंतर्गत यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन कुछ वाहन चालक, होटल संचालक और कॉम्प्लेक्स स्वामी यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस को सहयोग नहीं कर रहे हैं. वाहनों को मार्ग पर ही खड़ा करवाया जा रहा है.

इसी क्रम में एसपी ट्रैफिक के निर्देशन पर 3 होटल संचालकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि शहर क्षेत्र के अंतर्गत सभी होटल संचालकों से अपील की है कि होटल में आने वाले व्यक्तियों के वाहनों को अपने पार्किंग स्थल में पार्क करवाया जाए. जिससे यातायात व्यवस्था बाधित ना हो, उन्होंने कहा कि ऐसा ना करने पर सख्त कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-देहरादून में कैमरों और ड्रोन से हुए करीब 5 हजार चालान, ट्रैफिक पुलिस नहीं कर पाई 5 करोड़ की वसूली

अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा: शहर में तीसरे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिलाधिकारी के निर्देशन में पांचों जोनों की टीमों द्वारा अपने-अपने जोन में चिन्हित 46 स्थानों से बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की. साथ ही जिलाधिकारी सोनिका ने चेतावनी दी है कि जिन लोगों द्वारा सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण किया गया है. वह अपने अतिक्रमण जल्द हटा लें, नहीं तो अतिक्रमण पाए जाने की दशा में दोगुनी राशि के चालान के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

जनपद में अतिक्रमण से बाधित सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाए जाने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन पर 5 जोन बनाए गए हैं. पांचों टीमों द्वारा चिन्हित 46 स्थानों से अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई की गई. नगर निगम देहरादून द्वारा कुल 126 चालान करते हुए लगभग धनराशि 120,500 रुपए के चालान किए गए हैं. साथ ही पुलिस टीम द्वारा एमवीएक्ट में 131 चालान करते हुए लगभग धनराशि 65,500 रुपए का चालान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.